दिखने लगा बिहार में कुहासे का असर, दरभंगा में लैंड नहीं कर पायी फ्लाइट, पटना में उतरे यात्री

दो प्रयासों के बावजूद लैंड नहीं कर पायी और पटना डायवर्ट हो कर आ गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2020 6:58 AM
an image

पटना. मुंबई से गुरुवार दोपहर 12.30 दरभंगा पहुंची स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-944 वहां के खराब मौसम और धुंध के कारण दो प्रयासों के बावजूद लैंड नहीं कर पायी और पटना डायवर्ट हो कर आ गयी.

पहले प्रयास में असफल होने के बाद विमान दोपहर 12.55 में पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुई. यहां विमान को पार्किंग वे में खड़ा कर दिया गया, लेकिन यात्रियों को उतरने की इजाजत नहीं दी गयी, क्योंकि क्रू मेंबर्स दरभंगा के मौसम के ठीक होने और वहां विजिबिलिटी के उस हद तक पहुंचने का इंतजार कर रहे थे जो कि लैंडिंग के लिए जरूरी है.

दोपहर 3.35 बजे दरभंगा के मौसम में सुधार और धूप निकलने से धुंध के कम होने की खबर सुन कर दोबारा विमान ने दरभंगा के लिए उड़ान भरी और शाम चार बजे में वहां लैंड करने का प्रयास किया.

लेकिन, तब तक वहां का मौसम फिर से खराब होने और विजिबिलिटी के गिरने की वजह से 10-15 मिनट तक आसमान में चक्कर लगाने और लैंडिंग प्रयास के बावजूद भी विमान वहां लैंड नहीं कर सकी और उसे दोबारा पटना लौटना पड़ा. वहीं मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए कल फ्लाइट को रिशुड्यूल किया गया है.

Posted by Ashish Jha

Exit mobile version