Loading election data...

पूर्णिया में पूर्व जिला पार्षद को गोली मारने की घटना सीटीवी फुटेज में कैद, SP बोले- अपराधियों की हो चुकी पहचान

Purnia Crime News लोगों ने टायर में आग लगाकर चौराहे के सभी रास्ते को वाहन खड़ा कर अवरुद्ध कर दिया. इस दौरान पूर्णिया-सहरसा मार्ग एनएच 107 और कुरसेला-फारबिसगंज मार्ग एसएच-77 चार घंटे तक जाम रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2021 7:59 AM

Bihar Crime News: बिहार के पूर्णिया में शुक्रवार की शाम कांग्रेस नेता सह पूर्व जिला पार्षद विश्वजीत कुमार सिंह की हत्या के विरोध में शनिवार की सुबह मृतक के परिजन एवं समर्थकों ने सरसी चौक पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया और हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गये. लोगों ने टायर में आग लगाकर चौराहे के सभी रास्ते को वाहन खड़ा कर अवरुद्ध कर दिया. इस दौरान पूर्णिया-सहरसा मार्ग एनएच 107 और कुरसेला-फारबिसगंज मार्ग एसएच-77 चार घंटे तक जाम रहा.

लोगों का आक्रोश सरसी थानेदार पर इतना अधिक था कि थाना परिसर के टट्टी के घेरे को तोड़ कर आग के हवाले कर दिया. बाद में एसपी दयाशंकर ने मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजनों से बातचीत कर उन्हें अविलंब गिरफ्तारी का भरोसा दिया. इसके बाद एसपी ने परिजनों से हत्यारों के संबंध में जानकारी ली. एसपी ने परिजनों को विश्वास में लेकर सड़क जाम तोड़ने के लिए राजी कर ली. चार घंटे के हंगामे के बाद सड़क पर यातायात बहाल हुआ. इधर, लापरवाही बरतने के आरोप में सरसी थानाध्यक्ष नरेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

घटनास्थल की बगल में बस पड़ाव है, जहां दो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इसमें एक अपराधी द्वारा गोली मारने का दृश्य कैद हो गया है. फुटेज में देखा जा रहा है कि रिंटू सिंह चाय दुकान के सामने खड़ा है. इसी दौरान दो लड़कों में एक रिंटू सिंह के निकट जाता है, जबकि दूसरा थोड़ी दूरी पर रह कर उसे देख रहा था. इसी क्रम में काले रंग की पोशाक में एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर तेजी दौड़ कर रिंटू सिंह की ओर आता है और उसे पीछे से सिर पर एक गोली मारता है. गोली लगने के बाद रिंटू सिंह जमीन पर गिर पड़ता है. इतने में हत्यारा सड़क की ओर भागते हुए पुन: रुक जाता है और दौड़ कर फिर उसके पास जाकर दो गोली और मारता है. इसके बाद वह पैदल ही रेलवे गुमटी की ओर भाग निकला.

सभी अपराधियों की हो चुकी है पहचान

पूर्णिया एसपी ने कहा कि पूर्व जिला पार्षद हत्याकांड में लापरवाही बरते जाने के आरोप में सरसी थानाध्यक्ष नरेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. एसपी दयाशंकर ने बताया कि रिंटू सिंह पर विगत तीन नवंबर को हुए जानलेवा हमले की एफआइआर दर्ज करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं करने के कारण थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया है. उन्होंने बताया कि गोली मारने वाले एक शख्स की पहचान फुटेज से हो चुकी है. इस हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही सभी संलिप्त अपराधी पकड़े जायेंगे.

Also Read: Bihar Crime News: आइपीएल के सट्टे में 10 लाख हार गये, कर्ज चुकाने के लिए जीजा-साला पहुंचे एटीएम काटने

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version