Bihar News: नशे में कलेक्ट्रेट पहुंचा कल्याण विभाग का नाजिर, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar News राजीव की गिरफ्तारी शुकवार की रात 9:30 बजे पदमा नगर वार्ड 35 के उनके किराये के निवास से की गयी. जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर शनिवार को नाजिर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2021 10:38 AM

Bihar News: शराब के नशे में झूमते हुए कल्याण विभाग का नाजिर राजीव कुमार सिंह कलेक्ट्रेट जा पहुंचा. स्थानीय लोगों ने नाजिर को नशे में देखा, तो उसे पकड़ लिया. पुलिस को सूचना दी. इसी बीच कुछ लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने नाजिर को उसके किराये के मकान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि शराब पीने की पुष्टि होने पर राजीव कुमार सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. राजीव की गिरफ्तारी शुकवार की रात 9:30 बजे पदमा नगर वार्ड 35 के उनके किराये के निवास से की गयी. जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर शनिवार को नाजिर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. नाजिर मूल रूप से खगड़िया जिले के ओलापुर गंगोल के रहने वाला है.

वह बेतिया समाहरणालय में कल्याण विभाग में नाजिर के पद पर कार्यरत है. चार साल पहले बेतिया में उसकी पोस्टिग हुई थी. बताया जाता है कि शनिवार की शाम समाहरणालय के समीप नाजिर के शराब के नशे में होने का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने पर नगर पुलिस तुरंत एक्शन में आ गयी. उसकी टोह लेते हुए पुलिस उसके किराये के आवास पर पहुंच गयी. जहां से उसे थाना लाया गया. जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version