Loading election data...

शराब न पीएंगे न पीने देंगे की शपथ लेंगे नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि, तीसरी कसम खाएंगे सभी पंचायत प्रतिनिधि

Bihar News पंचायत चुनाव में निर्वाचित होने वाले प्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता के साथ ही शराब न पीने की शपथ दिलायी जायेगी. पंचायती राज विभाग के पत्र के आलोक में आयोग द्वारा शपथ ग्रहण को लेकर सभी जिलों को निर्देश दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2021 11:10 AM

पंचायत आम निर्वाचन के बाद निर्वाचित होने वाले जनप्रतिनिधियों को अब शराब नहीं पीने और किसी को भी नहीं पीने देने की पहली बार तीसरी कसम खानी होगी. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पद और गोपनीयता के बाद निर्वाचित प्रतिनिधियों की तीसरी कसम दिलाने की तैयारी आरंभ हो गयी है. पंचायत चुनाव में निर्वाचित होने वाले प्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता के साथ ही शराब न पीने की शपथ दिलायी जायेगी. पंचायती राज विभाग के पत्र के आलोक में आयोग द्वारा शपथ ग्रहण को लेकर सभी जिलों को निर्देश दिया गया है.

22 के बाद से होगा शपथ ग्रहण कार्यक्रम

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव संपन्न होने के साथ ही निर्वाचित होने वाले मुखिया, उपमुखिया, सरपंच, उपसरपंच, प्रमुख व उपप्रमुख, जिला पर्षद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाने का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है. निर्वाचित पतिनिधियों के निर्वाचन संबंधी अधिसूचना 18 दिसंबर तक जारी कर दी जायेगी.

यह माना जा रहा है कि 22 दिसंबर को ग्राम पंचायत सदस्यों, मुखिया, उपमुखिया, ग्राम कचहरी के सरपंच और पंच की नोटिस जारी कर दिया जायेगा. तीन दिनों के नोटिस के बाद 25 दिसंबर को सभी ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी के निर्वाचित पतिनिधियों को शपथ दिलायी जायेगी. साथ ही उसी दिन उपमुखिया और उपसरपंच का निर्वाचन भी करा लिया जायेगा.

Also Read: Bihar News: पंचायत चुनाव के दौरान चली गोली, नव निर्वाचित मुखिया, वार्ड सदस्य व अन्य की मौत

इसी प्रकार से पंचायत समिति सदस्यों और जिला पर्षद सदस्यों को सात दिनों का नोटिस जारी कर उनके शपथ ग्रहण के बाद प्रमुख, उपपमुख, जिला पर्षद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन कराया जायेगा. यह माना जा रहा है कि 23 दिसंबर को पंचायत समिति और जिला पर्षद सदस्यों को नोटिस जारी किया जायेगा. सभी पतिनिधियों का शपथ ग्रहण और निर्वाचन का काम 31 दिसंबर के पहले कराने की दिशा में राज्य निर्वाचन आयोग जुट गया है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version