बिहार में बढ़ रही है पर्यटकों की संख्या, सात जिलों में बन रहा रोपवे, राजगीर में इसी माह होगा ट्रायल

बिहार में देश-विदेश के पर्यटकों की भीड़ में प्रति वर्ष 20 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है. इनमें राजगीर, नवादा, गया, बोधगया व नालंदा में सबसे अधिक विदेशी पर्यटकों की संख्या हर वर्ष बढ़ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2021 7:42 AM

पटना. बिहार में देश-विदेश के पर्यटकों की भीड़ में प्रति वर्ष 20 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है. इनमें राजगीर, नवादा, गया, बोधगया व नालंदा में सबसे अधिक विदेशी पर्यटकों की संख्या हर वर्ष बढ़ रही है.

पर्यटकों की भीड़ को बढ़ता देख राज्य सरकार ने भी पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ायी है. फरवरी से आम लोगों के लिए राजगीर का रोपवे शुरू कर दिया जायेगा और इसी माह अंत तक नये रोपवे का ट्रायल भी शुरू करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है.

विभागीय मंत्री ने पर्यटन क्षेत्र के विकास व राजगीर रोपवे को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है.

नये रोपवे में परिवार के साथ लेंगे लोग मजा

राजगीर के पुराने रोपवे में एक व्यक्ति ही बैठ पाते हैं, लेकिन नये रोपवे में एक साथ आठ लोग आराम से बैठक पायेंगे. यह रोपवे चारों ओर से बंद होगा और पूरी तरह से सुरक्षित भी. जहां से लोग बाहर की तस्वीर भी ले सकेंगे. इसके लिए रोपवे की चारों ओर शीशा लगाया गया है.

राज्यभर में पर्यटकों की भीड़ हर साल बढ़ रही है. ऐसे में पर्यटकों के लिए सुविधाएं भी बढ़ायी जा रही है. राजगीर के अलावे, नवादा, औरंगाबाद, गया, रोहतास, कैमूर और मुंगेर में भी रोप-वे निर्माण किया जा रहा है.

यहां बनना है रोपवे

  • राजगीर में रोपवे का काम लगभग पूरा हो चुका है, जल्द ही लोगों के लिए इसे शुरू कर दिया जायेगा.

  • बांका मंदार पर्वत, बांका

  • पर रोपवे का निर्माण काम चल रहा है.

  • रोहतास रोहतासगढ़ किला पर रोपवे का निर्माण 735.42 लाख रुपये से होगा.

  • कैमूर जिला अंतर्गत मुंडेश्वरी पर्वत पर रोपवे का निर्माण 735.42 लाख रुपये से होगा.

  • गया के ब्रह्मयोणी

  • 424.00, डुंगेश्वरी पर्वत 843.17 व प्रेमशिला पर्वत पर 1048.67 रुपये से रोपवे का निर्माण होगा.

पर्यटन मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि राजगीर में नया रोपवे फरवरी से शुरू हो जायेगा. वहीं, अन्य जगहों पर बनने वाले रोपवे के काम की समीक्षा हुई है. पर्यटकों के लिए पर्यटन क्षेत्रों में कई सुविधाएं बढ़ायी जा रही हैं ताकि बाहर से आये लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version