19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलाई में मरीज मिलने का प्रतिशत सबसे ज्यादा तो सितंबर में सबसे कम, जानें कितनों की हुई मौत

सारण में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को जांच के बाद 14 कोरोना पॉजिटिव नये मरीज मिले. इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हजार 97 हो गयी.

छपरा (सदर). सारण में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को जांच के बाद 14 कोरोना पॉजिटिव नये मरीज मिले. इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हजार 97 हो गयी. जबकि जिले में अब तक जिले में 2.68 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार जिले में अब कोरोना के 296 एक्टिव मरीज है. जबकि 4790 मरीज अब तक जहां स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके है. वहीं कोरोना काल में कुल 11 मरीजों की मौत चिकित्सक समेत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा डीपीआरओ के माध्यम से जारी सूचना के अनुसार 266 मरीज जहां होम आइसोलेशन में है. वहीं शेष मरीज जिला आइसोलेशन या स्टेट आइसोलेशन में इलाजरत है. होम आइसोलेशन में रहने वाले 248 मरीजों को जहां इलाज किट उपलब्ध कराया गया है. जिले में अभी 17 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है.

सारण में औसतन 5.34 फीसदी लोगों का हुआ सैंपल जांच

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार सारण की कुल आबादी 48 लाख 95 हजार 525 में से दो लाख 61 हजार 449 सेंपल की जांच हुई है. जो कुल जनसंख्या का 5.34 फीसदी है. इनमें सबसे ज्यादा सेंपल जांच का प्रतिशत सोनपुर में 8.05 फीसदी, उसके बाद मकेर में 8 फीसदी, छपरा शहर व सदर में 6.33 फीसदी, रिविलगंज में 7.6 फीसदी, लहलादपुर में 7.85 फीसदी हुई है. जबकि सबसे कम संदिग्ध सेंपल जांच का प्रतिशत गड़खा में 3.13 फीसदी, मढ़ौरा प्रखंड में 3.22 फीसदी, दरियापुर में 3.65 फीसदी, मांझी में 3.76 फीसदी, तरैया में 6.11 फीसदी, दिघवारा में 7.2 फीसदी, अमनौर में 4.41 फीसदी, बनियापुर 4.2 फीसदी हुई है.

जुलाई में मिले पॉजिटिव 12.16 फीसदी मरीज

सारण जिले में कोरोना महामारी को लेकर मार्च के अंतिम सप्ताह में हुई सैंपल जांच में 116 सैंपल की जांच के बाद एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जबकि अप्रैल में चार कोरोना मरीज मिले, वहीं मई माह में 77 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. अप्रैल माह में 84 फीसदी तो मई माह में 3.58 फीसदी कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले. जून माह में भी कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 158 हुई. परंतु, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटकर 2.24 फीसदी हो गया. वहीं जुलाई में कोरोना पॉजिटिव 1491 व्यक्ति मिले, जो कुल संदिग्धों के सैंपल जांच का 12.16 फीसदी था. पुन: अगस्त में 2490 कोरोना पॉजिटिव मिले जो टोटल सैंपल जांच का 3.28 फीसदी था, वहीं 28 सितंबर तक 877 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये है जो किये गये सैंपल जांच के 54 फीसदी है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें