Loading election data...

आयुष्मान भारत पखवाड़ा की अवधि बढ़ी, अब इस तारीख तक बनवा सकते हैं हेल्थ कार्ड

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत पखवाड़ा की तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2021 6:44 AM

पटना. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत पखवाड़ा की तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी गयी है.

राज्य में अब तक लगभग सवा 28 लाख परिवारों और 60 लाख व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जा चुका है. इसके तहत गरीब तबके के लोगों को पांच लाख रुपये तक निःशुल्क उपचार की व्यवस्था है.

श्री पांडेय ने आज यहां बताया कि पूर्व में 17 फरवरी से तीन मार्च, 2021 तक घोषित आयुष्मान पखवारा में लगभग 12 लाख लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया है.

इसकी सफलता को देखते हुए पखवाड़ा की अवधि 31 मार्च तक बढ़ा दी गयी है, ताकि अधिक -से -अधिक लोगों को इसका लाभ मिलेगा. इस योजना को लागू करने केे लिए कुल 855 अस्पताल सूचीबद्ध किये गये हैं. इनमें 608 सरकारी एवं 247 गैरसरकारी हैं.

राज्य में अब तक 2.59 लाख लाभार्थियों को निःशुल्क चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है, जिन्हें सूचीबद्ध अस्पतालों द्वारा 2.39 लाख चिकित्सा लाभ का दावा राज्य स्वास्थ्य अधिकरण में पेश किया है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version