PMCH में भर्ती कैदी को हुआ डेंगू, सात नये मरीज मिले, राजधानी में डेंगू मरीजों की संख्या पहुंच गयी 145 के पार

Bihar News: पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विद्यापति चौधरी ने बताया कि गुरुवार को पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कुल 16 संदिग्ध सैंपलों की जांच करायी गयी. इनमें सात में डेंगू की पुष्टि हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2021 7:11 AM

पटना जिले में आये दिन डेंगू के नये मरीज मिल रहे हैं. शुक्रवार को पीएमसीएच में भर्ती एक कैदी समेत सात नये मरीज डेंगू पॉजिटिव बताये गये. इसमें तीन पटना के और बाकी चार बिहार के जमुई, नालंदा, बांका और दरभंगा जिले के हैं. पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विद्यापति चौधरी ने बताया कि गुरुवार को पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कुल 16 संदिग्ध सैंपलों की जांच करायी गयी. इनमें सात में डेंगू की पुष्टि हुई.

हालांकि इनमें एक भी मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है. वहीं जिस कैदी मरीज को डेंगू हुआ है, उसे बुखार होने के बाद अस्पताल लाया गया था. डेंगू वार्ड में तीन मरीज एक साथ स्वस्थ होकर अपने घर चले गये. वर्तमान में सिर्फ 2 मरीज ही भर्ती हैं. जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 145 के पार पहुंच गयी है. वहीं एनएमसीएच में भी डेंगू के एक नये मरीज को भर्ती किया गया है.

डेंगू ने बढ़ायी कीवी फल की मांग, 40 फीसदी तक बढ़े दाम

पटना. राजधानी में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में मरीज इलाज के लिए भर्ती हो रहे है. डेंगू में मरीजों में कमजोरी अाने के साथ प्लेटलेट्स कम हो जाते हैं. इसके कारण फल मार्केट में कीवी की मांग बढ़ गयी है. पिछले दो सप्ताह में कीवी की कीमत में लगभग 40 फीसदी का इजाफा हुआ है. 80 से 100 रुपये प्रति पैकेट मिलना वाला कीवी अभी 120 से 140 रुपये तक मिल रहा है.

इरान और चिली से आता है कीवी

देश में कीवी ईरान और चिली से आता है. इसके बाद आर्डर के अनुसार पटना की फल मंडी में पहुंचता है. कुछ साल पहले चीन से कीवी आता था. फिजिशियन डॉ अमित कुमार, कीवी में भरपूर मात्रा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट शरीर के इम्यून सिस्टम को मज़बूत रखने में मदद करते हैं. इसमें मौजूद विटामिन सी, फाइबर, पोटाशियम, प्रोटीन व अन्य तत्व डेंगू में राहत देते हैं. प्लेटलेट्स को गिरने से रोकने में कीवी मददगार होता है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version