34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News : आदर्श केंद्रीय कारा के बंदियों ने दिखाए हुनर, कारा अधीक्षक ने किया बंदियों को सम्मानित

आदर्श केन्द्रीय कारा, बेऊर 10 से 12 दिसंबर तक आयोजित हुए कारा महोत्सव के समापन के अवसर पर रविवार को विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

फुलवारी शरीफ. आदर्श केन्द्रीय कारा, बेऊर 10 से 12 दिसंबर तक आयोजित हुए कारा महोत्सव के समापन के अवसर पर रविवार को विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर कारा अधीक्षक इंजीनियर जितेंद्र कुमार ने कहा कि इस महोत्सव में काफी संख्या में बंदियों ने भाग लिया है.

ऐसे आयोजनों से बंदियों के आचरण को सुधारने में मदद मिलती है. उनके भीतर छिपी प्रतिभा को निखार कर उन्हें यह एहसास कराया जाता है कि समाज में उनका अहम योगदान अभी बाकी है. किसी कारणवश वे जेल में आ गए हैं लेकिन उन्हें अपना हुनर के बदौलत समाज की मुख्यधारा में फिर से एक बार स्थापित होने का अवसर नहीं गंवाना चाहिए.

अधीक्षक द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया. पुरस्कृत पुरुष एवं महिला बंदियों में निबंध लेखन प्रतियोगिता में कुमार अमित, कविता लेखन प्रतियोगिता में गजेन्द्र नारायण, स्लोगन प्रतियोगिता में राहुल पाण्डे, चित्रकला प्रतियोगिता में राज किशोर, कैरेम प्रतियोगिता में सीमा कुमारी, क्रिकेट मैच में शादा खान को फर्स्ट क्लास का पुरस्कार दिया गया. साथ ही सीमा देवी, अनुराधा देवी ,सोनी कुमारी को भी प्रथम स्थान के खिताब से नवाजा गया.

इसके अलावा गंगा एकादश एवं गोदावरी एकादश के बीच खेला गया क्रिकेट मैच में गोदावरी एकादश ने रोमांचक मुकाबले में 39 रनों से जीत हासिल किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रंजन कुमार को प्रदान किया गया. इस अवसर पर आदर्श केन्द्रीय कारा, बेऊर में पदस्थापित पदाधिकारी डॉ रूपेश कुमार सिंह एवं अन्य कर्मियों मिश्रक, राजू रजक, उच्च कक्षपाल, मनोज कुमार सिंह एवं योगेन्द्र चौबे, कक्षपाल हलीमा खातून एवं संजय कुमार साह द्वारा पुरस्कृत किया गया.

इसके अलावा लिपिक कुमार मनीष , सहायक प्रोग्रामर राधव कुमार मिश्रा, वीसी ऑपरेटर कौशल किशोर एवं गोविंदा कुमार सिंह , चालक राकेश कुमार सिंह को कारा एवं सुधार सेवाएँ गृह विभाग ( कारा ) द्वारा बिहार प्रशासनिक सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान , हाजीपुर में महानिरीक्षक, कारा एवं सुधार सेवाएँ बिहार पटना द्वारा पुरस्कृत किया गया.

इनपुट -अजीत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel