थम नहीं रहा मौत का सिलसिला, IGIMS में कोरोना से पांच और ब्लैक फंगस से तीन की मौत
कोरोना का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है. बीच-बीच में कोविड मरीजों को झटका दे रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी चिंतित हैं. इसी क्रम में बुधवार को शहर के आइजीआइएमएस में पांच कोरोना और तीन ब्लैक फंगस के मरीजों की मौत हो गयी.
पटना. कोरोना का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है. बीच-बीच में कोविड मरीजों को झटका दे रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी चिंतित हैं. इसी क्रम में बुधवार को शहर के आइजीआइएमएस में पांच कोरोना और तीन ब्लैक फंगस के मरीजों की मौत हो गयी.
आइजीआइएमएस के अधीक्षक डॉ मनीष मंडल ने कहा कि मंगलवार की देर रात व बुधवार की रात तक मरीजों की मौत होते गयी. वर्तमान में 132 मरीज कोविड वार्ड में और 104 मरीज ब्लैक फंगस वार्ड में भर्ती किये गये हैं, जिनका इलाज जारी है.
संस्थान में 24 घंटे के अंदर चार कोविड व चार ब्लैक फंगस के नये मरीजों को भर्ती किया गया. पीएमसीएच में चार कोविड मरीजों का इलाज आइसीयू में व 13 ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज चल रहा है.
मालूम हो कि पिछले दिनों यहां कोरोना और ब्लैक फंगस के मरीजों के भर्ती होने के मामले बेहद कम हो गये थे. साथ ही कई दिनों तक कोरोना से किसी की मौत की सूचना नहीं थी, लेकिन अचानक से मौतों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
Posted by Ashish Jha