बिहार में नहीं थमा है मौत का सिलसिला, 24 घंटे में कोरोना से छह और ब्लैक फंगस से तीन मरीजों की मौत

शुक्रवार को कोरोना से छह और ब्लैक फंगस से तीन मरीज की मौत हो गयी. इसमें आइजीआइएमएस में कोरोना से तीन व ब्लैक फंगस से एक मरीज की मौत शामिल है. पीएमसीएच में भी ब्लैक फंगस से दो मरीजों की जान चली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2021 9:27 AM

पटना. शुक्रवार को कोरोना से छह और ब्लैक फंगस से तीन मरीज की मौत हो गयी. इसमें आइजीआइएमएस में कोरोना से तीन व ब्लैक फंगस से एक मरीज की मौत शामिल है. पीएमसीएच में भी ब्लैक फंगस से दो मरीजों की जान चली गयी.

वहीं, एम्स में शुक्रवार को जमुई व नालंदा निवासी दो लोगों की मौत कोरोना से हो गयी, जबकि कोरोना पॉजिटिव के एक भी मरीज नहीं मिले. इसके साथ ही नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार को एक भी संक्रमित मरीज की जान चली गयी.

इधर, आइजीआइएमएस में वर्तमान में 132 मरीजों का कोराना वार्ड में इलाज चल रहा है. यहां कुल 43 बेड खाली हैं. जबकि 102 मरीज ब्लैक फंगस के भर्ती हैं. 24 घंटे के अंदर दो ब्लैक फंगस के मरीजों को भर्ती किया गया व चार को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं, पीएमसीएच में कोविड के एक मरीज को भर्ती किया गया, जहां संख्या बढ़कर छह पहुंच गयी है.

शुक्रवार को पांच लाख 23 हजार को लगाया गया टीका

पटना. राज्य में छह माह में छह करोड़ को टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन शुक्रवार को कुल पांच लाख 23 हजार 985 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया. कोविन पोर्टल पर रात 8.30 बजे तक राज्य के टीकाकरण करनेवालों का डाटा अपलोड किया गया है.

कोविड डैश बोर्ड के अनुसार राज्य में सर्वाधिक 47699 लोगों को टीका दिया गया जबकि पटना जिला में 34113 लोगों को, समस्तीपुर जिला में 31395 लोगों को, मुजफ्फरपुर में 25913 और सीवान जिला में 25030 लोगों को टीका दिया गया. राज्य में सबसे कम 133 लोगों को टीका किशनगंज जिले में दिया गया.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version