मुजफ्फरपुर . बीआरए बिहार विवि का पार्ट थ्री का रिजल्ट बीरबल की खिचड़ी बन गया है. परीक्षा के तीन महीने बाद भी रिजल्ट का कुछ अता-पता नहीं है. छात्रों का कहना है कि परीक्षा विभाग से पूछने पर हर बार अगले हफ्ते की तारीख दे दी जाती है, लेकिन वह दिन अबतक नहीं आया है.
65 हजार छात्र पार्ट थ्री के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. रिजल्ट नहीं आने से परेशान छात्र सोशल मीडिया पर भी गुहार लगा रहे हैं. छात्रों का कहना है कि परीक्षा विभाग सिर्फ गुमराह कर रहा है. पार्ट थ्री की परीक्षा दिसंबर महीने में पूरी हो गयी थी. विवि के परीक्षा विभाग ने राजभवन ने लिखित दिया था कि जनवरी में रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा, लेकिन उसका दावा फेल हो गया.
स्नातक पार्ट टू के रिजल्ट का भी कोई अता-पता नहीं है. पार्ट टू की परीक्षा 11 जनवरी से 30 जनवरी तक हुई थी. विवि सूत्रों के अनुसार पार्ट टू की कॉपियां अभी चेक ही की जा रही हैं. रिजल्ट कब आयेगा, यह कोई नहीं जानता. परीक्षा विभाग काॅपी जांच पूरी होने के बाद 15 दिन में रिजल्ट देने की बात कह रहा है. 61 हजार छात्र पार्ट टू के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.
2019-22 की पार्ट वन की परीक्षा भी फंसी हुई है. विवि प्रशासन अभी 20 हजार छात्रों के रजिस्ट्रेशन तय करने में जुटा है, इसलिए परीक्षा की तारीख अबतक तय नहीं हो सकी है.
बीते महीने तक परीक्षा विभाग मार्च के पहले या दूसरे हफ्ते में परीक्षा लेने का दावा कर रहा था, लेकिन वह समय बीत गया. विवि के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पार्ट वन की परीक्षा अब अप्रैल में होने की उम्मीद है.
Posted by Ashish Jha