गाड़ी दौड़ाते पहुचेंगे अब मिथिला हाट, पार्किंग की भी नहीं होगी दिक्कत, जानें क्या हो रही है व्यवस्था
डीएम ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में मिथिला हाट काफी दूर-दूर के लोगों को आकर्षित कर रहा है. छुट्टी के दिनों में भारी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं. जिसके कारण वाहन लगाने की दिक्कत हो रही है. दिक्कतों को दूर करने के लिए अतिरिक्त पार्किंग एरिया के लिए प्रथम चरण में 5 एकड़ जमीन की तलाश है.
झंझारपुर. मिथिला हाट तक पहुंचने वाले सड़क के चौड़ीकरण एवं पार्किंग एरिया को बढ़ाया जाएगा. इसकी संभावना देखने यहां पहुंचे हैं. नजरी नक्शा देखा गया है. अगल-बगल में पार्किंग एरिया बढ़ाने के लिए उपयुक्त भूखंड को फाइनल टच दिया जाएगा. यह बातें डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने अररिया संग्राम में मिथिला हाट निरीक्षण के बाद कही.
छुट्टी के दिनों में भारी संख्या में पहुंचते हैं लोग
उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में मिथिला हाट काफी दूर-दूर के लोगों को आकर्षित कर रहा है. छुट्टी के दिनों में भारी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं. जिसके कारण वाहन लगाने की दिक्कत हो रही है. दिक्कतों को दूर करने के लिए अतिरिक्त पार्किंग एरिया के लिए प्रथम चरण में 5 एकड़ जमीन की तलाश है. साथ ही हाट तक पहुंचने के लिए सड़क चौड़ीकरण की भी जरूरत है.
पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसरों के लिए बनेगा आवास
डीएम ने कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसर एवं कर्मियों के आवास के लिए भी 5 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है, जो कॉलेज से डेढ़ सौ से दो सौ मीटर की दूरी पर यह भूखंड फाइनल किया गया है. पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं ब्वॉयज व गर्ल्स हॉस्टल अलग-अलग भूखंड में है. प्रोफेसर के लिए भी आवास अलग भूखंड में बनेगा. डीएम मिथिला हाट के अंदर भी चारों तरफ घूम कर निरीक्षण किया. वे मिथिला व्यंजन बनाने वाले भंसा घर भी पहुंचे. मिथिला के लोकल कलाकारों द्वारा बनाए गए कलाकृति की दुकान को भी देखा.
डेढ़ घंटे तक मिथिला हाट परिसर रहे डीएम
उन्होंने हैंडलूम से लेकर अन्य काउंटर पर जाकर जानकारी ली. साथ ही बैंक्विट हॉल, स्विमिंग पुल, रेस्टोरेंट, स्पा सैलून, जिम एरिया, रेस्ट हाउस को देखते हुए तालाब का पूरा एक चक्कर लगाये. इस दौरान एसडीएम कुमार गौरव, सीओ सुमित कुमार के अलावे मिथिला हाट की देखरेख करने वाले गोविंद झा से लगातार जानकारी लेते रहे. वे लगभग डेढ़ घंटा तक मिथिला हाट परिसर में गुजारने के बाद राजनगर की ओर निकल गये.
मिथिला हाट में अब होगी ऑनलाइन इंट्री की व्यवस्था
पिछले दिनों बिहार सरकार के जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने विभाग की ओर से मधुबनी के अररिया संग्राम में निर्मित मिथिला हाट में क्षमता से अधिक पर्यटकों की आवाजाही की खुशी सोशल साइट पर शेयर की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि झंझारपुर अनुमंडल के अररिया संग्राम में जल संसाधन विभाग की ओर से निर्मित मिथिला हाट की क्षमता एक साथ करीब तीन हजार पर्यटकों को संभालने की ही है, लेकिन नये साल के पहले दिन करीब एक लाख पर्यटक वहां पहुंच गये. इससे उत्पन्न हुई स्थिति को संभालने के लिए पुलिस व प्रशासन का सहयोग लेना पड़ा.
Also Read: चोखी ढाणी और बाटी-चोखा को टक्कर दे रहा मिथिला हाट का भनसाघर, पारंपरिक व्यजंन का लोग ले रहे स्वाद
अब टिकट की होगी ऑनलाइन व्यवस्था
बिहार सरकार के मंत्री संजय कुमार झा ने लिखा है कि भीड़ को देखते हुए इंट्री टिकट की बिक्री बंद करनी पड़ी. इस कारण बहुत से लोगों को वहां से निराश होकर लौटना पड़ा. ऐसे लोगों को हुई परेशानियों के लिए हमें अफसोस है. मंत्री संजय झा ने लिखा है कि हमने ”मिथिला हाट” में प्रवेश के टिकट की ऑनलाइन बिक्री की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं, ताकि भविष्य में पर्यटकों को यहां आकर लौटना न पड़े. साथ ही लोगों से अनुरोध किया है कि ”मिथिला हाट” के प्रति यह प्यार और सहयोग आगे भी बनाये रखें.
और भी जिले में मिथिला हाट खोलने की जतायी जरुरत
मंत्री संजय झा ने लिखा है कि उन्हें लगता है कि मिथिला के विभिन्न जिलों में ऐसे और भी ‘मिथिला हाट’ खोलने की जरुरत है. मिथिला के हर जिले में कला संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन की अपार संभावनाएं हैं. अगर मिथिला के विभिन्न जिलों में ऐसी आधारभूत संरचनाओं का विकास होता है तो वे भी जरूर सफल होंगे. मंत्री संजय झा ने इस प्रस्ताव पर लोगों से राय भी मांगी है.