19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में डबल डेकर रोड का रास्ता साफ, अटल पथ बनाने वाली कंपनी को मिला जिम्मा

अटल पथ बनानेवाली गावर कंपनी अब कारगिल चौक से एनआइटी मोड़ के बीच डबल डेकर रोड बनायेगी. फिनांसियल बीड में गावर कंपनी पहले स्थान पर रही. डबल डेकर रोड बनाने में कंपनी की ओर से टेंडर में 324 करोड़ रुपये खर्च भरा गया था. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की देखरेख में इसका निर्माण होगा.

प्रमोद झा, पटना. अटल पथ बनानेवाली गावर कंपनी अब कारगिल चौक से एनआइटी मोड़ के बीच डबल डेकर रोड बनायेगी. फिनांसियल बीड में गावर कंपनी पहले स्थान पर रही. डबल डेकर रोड बनाने में कंपनी की ओर से टेंडर में 324 करोड़ रुपये खर्च भरा गया था. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की देखरेख में इसका निर्माण होगा.

पुल निर्माण निगम के सूत्रों ने बताया कि अगले सात से आठ दिन में सारी कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी को वर्क ऑर्डर मिलेगा. निर्माण कार्य का आरंभ अक्तूबर में शुरू होगा. निर्माण कार्य का शिलान्यास इस माह के अंत तक होना है. लगभग 2070 मीटर की डबल डेकर रोड दो साल में इपीसी मोड में कंपनी बनायेगी.

जमीन की समस्या नहीं

डबल डेकर रोड के निर्माण में जमीन की समस्या नहीं है. रोड निर्माण के लिए पीएमसीएच की प्रसूति व हड्डी विभाग की लगभग चार मीटर जगह ली जायेगी. इसके लिए दोनों विभागों की बने बिल्डिंग को तोड़ा जायेगा.

बिल्डिंग तोड़ने के संबंध में पीएमसीएच प्रशासन से एनओसी मिल गगा है. यंग मेंस क्लब की ओर से भी एनओसी दे दी गयी है. खुदाबख्श लाइब्रेरी को लेकर कोई समस्या नहीं है. दो साल में बननेवाले डबल डेकर रोड से अशोक राजपथ में ट्रैफिक समस्या दूर होगी. अभी अशोक राजपथ में ट्रैफिक समस्या से लोग रोजाना परेशान हो रहे हैं.

दूसरे तल्ले से जाना व पहले तल्ले से होगा आना

कारगिल चौक से एनआइटी मोड़ के बीच बननेवाले डबल डेकर रोड में दूसरे तल्ले से जाना व पहले तल्ले से आना होगा. कारगिल चौक से एनआइटी मोड़ जाने के लिए लोग दूसरे तल्ले वाले रोड का इस्तेमाल करेंगे. वहीं एनआइटी मोड़ से कारगिल चौक आने के लिए पहले तल्लेवाले रोड से आयेंगे. वे बीएन कॉलेज के पास उतर कर आगे बढ़ेंगे.

पीएमसीएच जाने के लिए सुविधा

पीएमसीएच जाने के लिए लोग दोनों रोड का इस्तेमाल करेंगे. पीएमसीएच में बननेवाली कार पार्किंग को दोनों रोड से कनेक्ट किया जायेगा. निगम के सूत्र ने बताया कि कारगिल चौक की तरफ से जानेवाले दूसरे तल्ले से पीएमसीएच चले जायेंगे. अगर उन्हें वापस कारगिल चौक की तरफ आना होगा, तो पहले तल्ले से जा सकेंगे.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें