Loading election data...

जीरो माइल से मसौढ़ी तक सड़क होगी चौड़ी, पाटलिपुत्र बस टर्मिनल पर बनेगा पुलिस पोस्ट

सोमवार को जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में पाटलिपुत्र बस टर्मिनल (पीबीटी) की कार्यकारिणी समिति की बैठक में ये निर्देश दिये हैं. बैठक में बताया गया कि पाटलिपुत्र बस टर्मिनल परिसर के मुख्य भवन एवं टर्मिनल बिल्डिंग मिला कर वर्तमान में 78 शौचालय चालू हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2023 9:36 PM

पटना. जीरो माइल से मसौढ़ी तक के सड़क की सड़क चौड़ी होगी. इससे साथ ही पाटलिपुत्र बस टर्मिनल परिसर में पुलिस पोस्ट का निर्माण किया जायेगा. सोमवार को जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में पाटलिपुत्र बस टर्मिनल (पीबीटी) की कार्यकारिणी समिति की बैठक में ये निर्देश दिये हैं. बैठक में बताया गया कि पाटलिपुत्र बस टर्मिनल परिसर के मुख्य भवन एवं टर्मिनल बिल्डिंग मिला कर वर्तमान में 78 शौचालय चालू हैं.

15 दिन के अंदर शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण करने का निदेश

बुडको द्वारा चार स्थानों-गेट संख्या 2 के उत्तर, फ्लाइओवर के नीचे ब्लॉक सी के सामने, ब्लॉक ए के सामने तथा डॉर्मिटरी के सामने सहित कुल अतिरिक्त 48 सीटर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें 35 पुरुषों और 13 महिलाओं के लिए है. साथ ही 28 यूरिनल, 14 ड्रिंकिंग वाटर स्थल एवं 20 स्नानघर स्थल का निर्माण किया जा रहा है. जिलाधिकारी द्वारा 15 दिन के अंदर इन शौचालयों तथा अन्य सुविधाओं का निर्माण कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया. साथ ही यात्री सुविधा के लिए दो मोबाइल टॉयलेट जल्द खरीदने के निर्देश दिये.

चिह्नित जगह पर बस नहीं लगाने पर कार्रवाई

डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी तथा यातायात पुलिस उपाधीक्षक को निदेश दिया कि चिन्हित स्थानों से ही बसों का परिचालन सुनिश्चित कराएं. अनधिकृत स्थानों पर वाहनों का ठहराव एवं परिचालन करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में डिस्पले बोर्ड व इन्क्वायरी काउंटर रहना चाहिए. प्रमुख स्थलों पर यात्री-किराया की सूची का प्रदर्शन किया जाये, ताकि यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हो. डीएम ने आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा बस टर्मिनल परिसर की साफ-सफाई तथा पटना नगर निगम के अजीमाबाद अंचल द्वारा परिसर में एकत्र ठोस अपशिष्ट के उठाव का नियमित तौर पर कराने का निर्देश दिया.

Also Read: संजय झा ने फिर उठाया दरभंगा एयरपोर्ट का मुद्दा, बोले- मिथिला के लोग कब तक खरीदेंगे महंगी टिकट

पांच एकड़ भूमि का हो रहा अधिग्रहण

डीएम ने कहा कि पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के विस्तार के लिए 5 एकड़ भूमि का अधिग्रहण प्रक्रियाधीन है. स्थायी भू-अर्जन के इस स्थल पर आवश्यक संरचना निर्माण कराया जायेगा. डीएम डॉ सिंह ने निर्देश दिया कि अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स सतत क्रियाशील रहे. यह टास्क फोर्स पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के नजदीक के इलाकों से अवांछित तत्वों पर नियंत्रण रखे. साथ ही पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से जीरो माइल तक के इलाके को अतिक्रमण मुक्त रखा जाये. साथ ही पीबीटी के सचिव को बस टर्मिनल परिसर में यात्रियों की सुविधा के लिए बैंक, एटीएम लगाने व कॉमर्शियल शॉप को विकसित करने के लिए प्रावधानों के अनुसार कार्य करने का निदेश दिया गया. डीएम डॉ सिंह ने निर्देश दिया कि दैनिक कार्यों के सुगमता से संचालन के लिए गठित उप समिति नियमित तौर पर बैठक करे.

Next Article

Exit mobile version