Loading election data...

गांधी सेतु का दूसरा लेन मार्च 2022 तक होगा चालू, सामानांतर नये पुल का निर्माण भी होगा शीघ्र

राज्य में स्वीकृत सभी 15 आरओबी के निर्माण कार्य में आ रही अड़चनों को रेलवे के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दूर करने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2020 6:23 AM

पटना. पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने पटना में गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु की मरम्मत का काम मार्च, 2022 तक पूरा कर दोनों लेन चालू करने का निर्देश दिया है.

इसके साथ ही गांधी सेतु के सामानांतर नये फोरलेन पुल का निर्माण जल्द शुरू करने का निर्देश दिया. वह सोमवार को राज्य में एनएच परियोजनाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे.

मंत्री ने एनएच 106 के एलाइनमेंट पर कोसी नदी पर फुलौत में स्वीकृत पुल और भागलपुर में विक्रमशिला पुल के समानांतर गंगा नदी पर स्वीकृत पुल का निर्माण जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है.

साथ ही एनएच 104 और 106 में चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाकर जल्द पूरा करने, राज्य में स्वीकृत सभी 15 आरओबी के निर्माण कार्य में आ रही अड़चनों को रेलवे के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दूर करने का निर्देश दिया.

बैठक में अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विशेष सचिव दिवेश सेहरा, अभियंता प्रमुख उमेश कुमार, मुख्य अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ (उत्तर) उपभाग अमरनाथ पाठक, मुख्य अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ (दक्षिण) उपभाग अनिल कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय पदाधिकारी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय पीके लाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version