फाइल-7- प्रमोशन पाने वाले पुलिस अधिकारियों को थानाध्यक्ष ने लगाया स्टार

प्रमोशन पाने वाले पुलिस अधिकारियों को थानाध्यक्ष ने लगाया स्टार

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2024 4:51 PM

27 मार्च- फोटो-3- स्टार लगाते थानाध्यक्ष राजपुर. थाने में पदस्थापित पीटीसी से पुलिस सहायक अवर निरीक्षक में पदोन्नति प्राप्त होने पर थाने में चार लोगों को थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संतोष कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष रौशन अली ने सभी के कंधे पर स्टार लगाकर बधाई दी. पदोन्नति पाने वाले रविशंकर कुमार, प्रवीण कुमार दूबे, पंकज कुमार पंडित, अनिल कुमार ने कड़ी मेहनत के साथ परीक्षा पास किया था. जिसका प्रतिफल इन्हें मिला है. इसके साथ ही इनकी जिम्मेदारी भी बढ़ गयी है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बहुत ही कठिन मेहनत एवं लगन से पीटीसी ट्रेनिंग में सफलता को हासिल किया है. उम्मीद है कि सभी अधिक निष्ठा एवं कर्तव्यों का पालन करेंगे. विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, पुलिस के नए दायित्व के निर्वहन एवं अन्य कार्यों में भी तेजी आयेगी. इस मौके पर एसआइ ज्योति कुमारी एएसआइ जितेंद्र कुमार सिंह, वशिष्ट नारायण यादव, उमाशंकर सिंह के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version