Loading election data...

नकल करने से रोका, तो छात्र ने प्रिंसिपल को पीटा

बरबीघा के एसकेआर कॉलेज में इग्नू के तहत संचालित हो रही है बीए पार्ट टू परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2020 1:17 PM

शेखपुरा. बरबीघा के एसकेआर कॉलेज में इग्नू के तहत संचालित हो रही बीए पार्ट टू परीक्षा के दौरान बुधवार को नकल कनने से मना करने पर एक परीक्षार्थी ने कॉलेज के प्रिंसिपल के चैंबर में घुस कर पीट दिया.

प्रिंसिपल नवल प्रसाद ने बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राचार्य ने बताया कि बुधवार को इग्नू के पार्ट थर्ड की परीक्षा के दौरान शेरपर गांव के श्रवण सिंह का पुत्र अंकित कुमार वीक्षक के सामने ही किताब खोल कर प्रश्नों का उत्तर लिख रहा था.

कदाचार कर रहे विद्यार्थी को वीक्षक विद्या प्रकाश मौर्य ने जब मना किया तो पहले उनके साथ अभद्रता की. इसकी शिकायत उन्होंने प्रिंसिपल से की.

सूचना पाकर प्रिंसिपल नवल प्रसाद परीक्षा हॉल में पहुंचे और उसके कॉपी को कुछ देर के लिए जब्त अपने ऑफिस लेकर चले गये. इससे गुस्साये छात्र अंकित कुमार ने ऑफिस में घुस कर पिटाई कर दी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version