पटना. शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने राजीव नगर थाने के खाजपुरा इलाके में स्थित रौनक पुष्कर अपार्टमेंट के पास निजी स्कूल की शिक्षिका रानी कुमारी से झपट्टा मार कर पर्स छीन लिया और फरार हो गये. उस पर्स में रानी कुमारी ने करीब ढाई लाख कीमत के गले का हार, कान का झुमका व चार सोने की चूड़ियां, मोबाइल व स्कूटी के पेपर रखे थे. घटना के बाद रानी कुमारी जब तक हो-हल्ला करतीं, तब तक बदमाश बाइक से निकल गये. बदमाशों ने मुंह पर नकाब लगा रखा था. उन्होंने इसकी जानकारी अपने पति धीरज कुमार को दी और फिर राजीव नगर थाने में लिखित शिकायत की.
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, जिसमें बाइक सवार दोनों बदमाशों की तस्वीर हाथ लगी है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए फुलवारीशरीफ इलाके में छापेमारी की. लेकिन, किसी के पकड़े जाने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार, सेंट कैरेंस मॉन्टेसरी स्कूल की शिक्षिका रानी कुमारी जगदेव पथ स्थित एसबीआइ के लॉकर से अपने जेवर निकाल कर आ रही थी. यहां से वह स्कूटी से अपने अपार्टमेंट के पास पहुंचीं. बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे व झपट्टा मार कर पर्स छीन लिया. रानी कुमारी गिरते-गिरते बचीं. इसके बाद बदमाश भाग निकले.
जेवर निकाल कर लौट रही थी अपने घर
जिस तरह से यह घटना हुई है, इससे स्पष्ट है कि बदमाश बैंक से ही उनका पीछा करते हुए आ रहे थे. संभवत: वे लोग बैंक के अंदर भी थे और लॉकर से जेवर निकालने की प्रक्रिया को उन लोगों ने देख लिया था. इसके बाद ही उनके पीछे लगे और बीच में मौका नहीं मिलने पर अपार्टमेंट के गेट पर ही झपट्टा मार कर फरार हो गये. इस संंबंध में राजीव नगर थानाध्यक्ष सरोज सिंह से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.
Posted by: Radheshyam Kushwaha