18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर-अगरतला स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल हुआ जारी, बिहार के इन शहरों से होकर गुजरेगी ट्रेन

रेलवे बोर्ड ने आगामी 12 सितंबर से अगरतला व देवघर के बीच मुंगेर होकर चलने वाली ट्रेन की समय सारणी जारी कर दी है. 05626 नंबर वाली अगरतला से देवघर जाने वाली यह स्पेशल ट्रेन 12 सितंबर को अगरतला से रवाना होगी.

जमालपुर : रेलवे बोर्ड ने आगामी 12 सितंबर से अगरतला व देवघर के बीच मुंगेर होकर चलने वाली ट्रेन की समय सारणी जारी कर दी है. 05626 नंबर वाली अगरतला से देवघर जाने वाली यह स्पेशल ट्रेन 12 सितंबर को अगरतला से रवाना होगी. अगरतला से यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को प्रस्थान करेगी. जबकि 05625 नंबर वाली देवघर से अगरतला जाने वाली ट्रेन देवघर से हर सोमवार को रवाना होगी.

रात 22:25 बजे अगरतला से खुलेगी स्पेशल ट्रेन: बताया गया है कि अगरतला से प्रत्येक शनिवार की रात 22:25 बजे 05626 स्पेशल ट्रेन देवघर के लिए रवाना होगी. इस क्रम में 23:36 बजे अंबासा, मध्य रात 1:00 बजे धर्मनगर, 2:50 बजे न्यू करीमगंज में रुक कर यह ट्रेन बदरपुर जंक्शन पहुंचेगी. जहां से प्रातः 10:10 बजे लामडिंग और 11:52 बजे चपरमुख पहुंचेगी. 14:45 बजे गुवाहाटी, 15:15 बजे कामाख्या और 16:00 बजे रंगिया जंक्शन आएगी. 18:55 बजे न्यू बोंगाईगांव, रात 21:15 बजे न्यू कोच बिहार और रात 11:40 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. इसी प्रकार प्रातः 3:35 बजे कटिहार, 4:30 बजे नवगछिया और प्रातः 5:35 बजे खगड़िया रुक कर यह ट्रेन प्रातः 6:25 बजे मुंगेर पहुंचेगी. जहां 5 मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन प्रातः 8:00 बजे भागलपुर, पूर्वाहन 10:38 बजे बांका रुक कर अपराहन 13:00 बजे देवघर पहुंच जाएगी.

14 सितंबर से प्रत्येक सोमवार को रवाना होगी स्पेशल ट्रेन

बताया गया कि 06525 नंबर वाली स्पेशल ट्रेन आगामी 14 सितंबर से चलेगी. यह ट्रेन अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को संध्या 18:45 बजे देवघर से रवाना होगी और 20:18 बजे बांका, रात 22:35 बजे भागलपुर रुक कर मध्य रात 12:10 बजे मुंगेर पहुंचेगी. जहां से 12:40 बजे रवाना होकर यह ट्रेन रात 12:38 बजे खगड़िया, 1:30 बजे नवगछिया व प्रातः 3:30 बजे कटिहार, प्रातः 7:25 बजे न्यू जलपाईगुड़ी, 10:00 बजे न्यू कोच बिहार, अपराहन 12:20 बजे न्यू बोंगाईगांव, 14:30 बजे रंगिया जंक्शन, 15:40 बजे कामाख्या और 15:55 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. इसी प्रकार यह ट्रेन संध्या 17:50 बजे चपरमुख और रात की 20:20 बजे लामडिंग, मध्य रात 1:56 बजे बदरपुर और 2:30 बजे न्यू करीमगंज पहुंचेगी. इसके बाद प्रातः 4:10 बजे धर्मनगर और 5:40 बजे अंबासा रुकने के बाद यह ट्रेन प्रातः 7:45 बजे अगरतला पहुंच जाएगी.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें