उत्तर प्रदेश प्रशासन ने कर्मनाशा पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही रोकी, एनएच-2 पर बढ़ेगा दबाव
उत्तर प्रदेश प्रशासन ने चौसा बॉर्डर पर स्थित कर्मनाशा नदी पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.
चौसा (बक्सर). उत्तर प्रदेश प्रशासन ने चौसा बॉर्डर पर स्थित कर्मनाशा नदी पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.
लोक निर्माण विभाग, गाजीपुर के अधिशासी अभियंता की ओर से इस पुल की क्षमता को देखते हुए बिहार बॉर्डर पर भारी वाहनों के पुल पर आवागमन पर रोक से संबंधित सूचना का बोर्ड लगा दिया गया है.
गौरतलब है कि बिहार और यूपी की सीमा को जोड़ने वाले यादव मोड़ के पास बने यह पुल कभी भी धराशायी हो सकता है. पुल के ज्वाइंट पर दरार आ गयी है.
इस पुल का निर्माण 80 के दशक में हुआ था, जिसकी देखरेख की जिम्मेदारी यूपी प्रशासन की है. इस पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद होने से एनएच दो दबाव बढ़ेगा.
Posted by Ashish Jha