‍Bihar flood: कटिहार में महानंदा खतरे के निशान से ऊपर, सीवान के अमरपुर में नदी के तेज कटाव ने बढ़ाई चिंता

‍Bihar Flood news :कटिहार जिले में प्रमुख नदियों के जलस्तर में उतार चढ़ाव जारी है. एक ओर गंगा, कोसी, बारण्डी नदियों की जलस्तर में थोड़ी कमी आयी है तो दूसरी ओर महानंदा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2022 3:49 PM

पटना. कटिहार जिले में प्रमुख नदियों के जलस्तर में उतार चढ़ाव जारी है. एक ओर गंगा, कोसी, बारण्डी नदियों की जलस्तर में थोड़ी कमी आयी है तो दूसरी ओर महानंदा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. इसके कारण कदवा, आजमनगर, प्राणपुर तथा अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भरने लगा है. मनिहारी अनुमंडल क्षेत्र में बाढ़ से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. जिले के कदवा और प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र में महानंदा की धार में बसे हुए लोगों की के घरों में पानी प्रवेश कर जाने से परेशानी बढ़ गई है. इसके अलावा सीवान जिले के अमरपुर में सरयू नदी के कटाव ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.

महानंदा नदी झौआ में चेतावनी के निशान से ऊपर

शुक्रवार दोपहर बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, कटिहार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार महानंदा नदी झौआ में चेतावनी के निशान 30.00 मी. से बढ़कर 30.70 मी. पर बह रही है. इसी तरह बहरखाल में 30.48 मी. से बढ़कर 30.55, आजमनगर में 29.28 मी. से से बढ़कर 29.70, धबोल में 28.65 मी. से बढ़करर 29.00, कुर्सेल में 30.78 मी. से बढ़कर 30.70, दुर्गापुर में 27.44 मी. से बढ़कर 27.51, तथा गोविंदपुर में 26.52 मी. से घटकर 25.44 98 मी. पर बह रही है.जिले में कुर्सेला, मनिहारी व अमदाबाद प्रखंड से होकर गुजरने वाली गंगा नदी की जलस्तर में कमी दर्ज की गई है परंतु अभी भी धार के किनारे बसे हुए लोगों में कटाव को लेकर भय का माहौल बना हुआ है.

सीवान जिले में सरयू के कटाव से अमरपुर गांव के लोग  दहशत में

दूसरी ओर सीवान जिले में सरयू नदी के तट पर स्थित दरौली प्रखंड के अमरपुर गांव में तेज कटाव से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों का कहना हैं कि साल की पहली मूसलाधार बारिश में ही सरयू नदी की तेज कटाव शुरू हो गई है. जिससे नए जगहों पर नदी ने तीन सौ मीटर दूर तक तेजी से कटाव शुरू हो गई हैं. इस कटाव की वजह से बाढ़ के समय काफी खतरा बढ़ता नजर आ रहा है. लोगो ने स्थानीय प्रशासन व बाढ़ नियंत्रण विभाग पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

Next Article

Exit mobile version