बिहार में प्रमुख नदियों के 301 स्थानों पर चल रहा बांधों के मजबूतीकरण का काम, इस तारीख तक होना है पूरा

राज्य में इस साल बाढ़ से बांधों की सुरक्षा पर करीब 11 सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे. फिलहाल प्रमुख नदियों के 301 स्थानों पर बांधों के मजबूतीकरण का काम चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2021 11:11 AM

पटना. राज्य में इस साल बाढ़ से बांधों की सुरक्षा पर करीब 11 सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे. फिलहाल प्रमुख नदियों के 301 स्थानों पर बांधों के मजबूतीकरण का काम चल रहा है. इसके अलावा भी अन्य कमजोर स्थलों की पहचान की जा रही है उनके मजबूतीकरण का भी काम शुरू किया जायेगा.

जल संसाधन विभाग ने कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाव करते हुए यह सभी काम 15 मई तक हर हाल में पूरा करने का अपने अधिकारियों व इंजीनियरों को निर्देश दिया है. सूत्रों के अनुसार फिलहाल 301 स्थलों में से सबसे अधिक समस्तीपुर जोन में करीब 77 स्थानों पर काम चल रहा है.

इसके तहत बूढ़ी गंडक, कमला बलान, बागमती, नून, खिरोही सहित अन्य नदियों से आम लोगों की सुरक्षा के उपाय किये जा रहे हैं. वीरपुर जोन में करीब 67 स्थानों पर बाढ़ से सुरक्षा के काम चल रहे हैं. इनमें मुख्य रूप से कोसी के तटबंध शामिल हैं.

इसी तरह मुजफ्फरपुर जोन में 57, गोपालगंज जोन में 41, कटिहार जोन में 41 और पटना जोन में करीब 18 स्थानों पर बाढ़ से सुरक्षात्मक कार्य चल रहे हैं.

जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने कहा कि फिलहाल मुख्य नदियों पर बाढ़ सुरक्षा के सभी कार्यों को शुरू किया गया है. पिछले साल की तरह इस साल भी विभाग बाढ़ से आम लोगों की सुरक्षा के लिए संवेदनशील है.

सभी कार्य 15 मई तक पूरा करने का लक्ष्य है. हालांकि, इन सभी कार्यों में कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुए अधिकारियों, इंजीनियरों और कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया गया है. इन कार्यों की मुख्यालय स्तर से लगातार मॉनीटरिंग करने की व्यवस्था की गयी है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version