Bihar News: किशनगंज के ठाकुरगंज में दिगंबर जैन मंदिर में चोरी, CCTV खंगालकर चोरों की खोज में जुटी पुलिस
बिहार के किशनगंज जिले के ठाकुरगंज में दिगंबर जैन मंदिर में रात को चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
Bihar News: किशनगंज के ठाकुरगंज में चोरों ने मंदिरों को भी नहीं छोड़ा. ठाकुरगंज के मुख्य बाजार में दिगंबर जैन मंदिर के पहले तल्ले पर बने एक मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के गहने सहित दो मूर्ति चुरा लिए हैं. इस घटना से जैन श्रद्धालुओं में रोष है.घटना शनिवार मध्य रात्री की बताई जा रही है . मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के खराब रहने के कारण पुलिस ने आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं. जिसके बाद चोरों की गतिविधियां सामने आई है.
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची
इस घटना को लेकर मंदिर से जुड़े लोगों ने बताया की चोरी की जानकारी तब हुई जब सुबह भक्त मंदिर पूजा करने आये. उस वक्त शटर का ताला गायब देखकर तुरंत पुलिस को सुचना दी गई. जिसके बाद थानाध्यक्ष मो मकसूद अहमद अशरफी अपने सहयोगी बिपिन कुमार सिंह के साथ मंदिर परिसर पहंचे और छानबीन शुरू की. छानबीन के क्रम में मंदिर के भक्तों ने बताया की चोरों ने दो मूर्ति , सिंहासन और छत्र भाव मंडल के साथ तिजौरी को तोड़कर उसमें रखे रुपयों की चोरी की है.
CCTV में कैद हुई घटना
घटना की सूचना मिलने के बाद भक्तों का मंदिर पहुंचना शुरू हो गया.वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मो. मकसूद अहमद अशरफी भी घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की , इस दौरान मंदिर के बगल के घर में मौजूद सीसीटीवी खंगालने पर दो संदिग्धों को चिन्हित किया है . हालांकि दोनों संदिग्धों में एक अपने चेहरे को हाथ से ढक कर चल रहा था तो दूसरा शख्स अपने चेहरे पर रुमाल बांधे हुआ था. सीसीटीवी के अनुसार दोनों चोर लगभग 12:45 बजे इलाके में प्रवेश किए और मंदिर की साइड की दिवार से कूदकर मंदिर में प्रवेश किया. इस दौरान दो शटर में लगे चार ताले को कटर से काटकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.
ALSO READ: बिहार की सीमा पर मानूसन की दस्तक, भागलपुर-पूर्णिया समेत कोसी-सीमांचल में बारिश की आयी जानकारी..
अज्ञात चोरों को जल्दी पकड़ लिया जाएगा
थानाध्यक्ष मो. मकसूद अहमद अशरफी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे में चोर नजर आए हैं. लेकिन चेहरे को नकाब जैसे कपड़े से छुपाए हुए हैं. फिर भी चोरों की पहचान हो जाएगी और अज्ञात चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए गठित टीमें चोरों की खोज में जुट गई है. चोरों को मंदिर की भली भांति जानकारी थी और तय प्लानिंग के तहत चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है.
पहले भी हो चुकी है चोरी की घटना
बता दें कि इस मंदिर में पूर्व में भी चोरी की घटना हो चुकी है. 12 मई 2015 की रात को ठाकुरगंज के जैन मंदिर से अष्टधातु की बनी भगवान महावीर की तीन मूर्तियां चोरों ने उड़ा ली थीं. वहीं 4 मई 2018, को भी चोरी का प्रयास किया गया था लेकिन पहरेदार की सजगता से चोरी नहीं हुई थी.