कटिहार. दर्जनों होमगार्ड जवान की सुरक्षा के बावजूद कटिहार के प्रधान डाकघर में भीषण चोरी की सूचना है. चोरों ने एक नहीं बल्कि सात दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों की है, लेकिन वहां तैनात दर्जनों होमगार्ड के जवानों को भनक तक नहीं लगी. चोरों ने डाक घर से क्या और कितना उठा ले गये इसका आकलन किया जा रहा है. घटना देर रात की है. रविवार सुबह जब चोरी की सूचना पाकर कर्मचारी पहुंचे तो सबकुछ खुला देखा. कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. चोरी की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद प्रधान डाकघर के कर्मचारी भी काफी सहमे है और सबसे बुरा हाल तो यहां तैनात होमगार्ड के जवान का है. उनके रहते हुए इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. प्रधान डाकघर में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है, लेकिन वह भी कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह डाक घर के कर्मचारी जब प्रधान डाकघर पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ मिला. जैसे जैसे वो डाक घर के अंदर गये, एक के बाद एक सात दरबाजे का ताला टूटा हुआ मिला. पहली और दूसरी दोनों मजिलों पर चोरों ने हाथ साफ किया है. दूसरी मंजिल पर रखे अलमीरा का भी ताला टूटा हुआ मिला. चोरों ने डाक घर के तमाम सामानों को तितर-बितर कर छोड़ दिया है. हालांकि प्रधान डाकघर में सभी कंप्यूटर और कीमती सामान वैसे ही रखे हुए हैं. सिर्फ अंदर अलमीरा की तलाशी चोरों ने ली है. फिलहाल प्रधान डाकघर के कर्मचारी भी नहीं बता पा रहे हैं कि चोरों ने क्या-क्या सामान चुराये हैं.
चोरी की सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि प्रधान डाकघर की सुरक्षा में जब दर्जनों होमगार्ड के जवान तैनात हैं. जिस जगह पर चोरी की घटना हुई है, महज 20 कदम की दूरी पर ही सभी होमगार्ड के जवान रहते हैं. रात के समय होमगार्ड के दो जवानों की मेन गेट के पास तैनाती रहती है. पीछे कई जवान सुरक्षा में तैनात रहते हैं. इन सबके बावजूद चोरी की यह घटना कैसे हो गयी. किसी को भनक तक कैसे नहीं लगी. प्रधान डाकघर के अलावा इस इलाके में बीएसएनएल कार्यालय और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा भी है, लेकिन वहां पर चोरों ने किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं की है.