पटना में चोरों का इन दिनों आतंक है. चोरों के मनोबल इस कदर बढ़ गए हैं कि अब पटना के पुलिस कप्तान के कार्यालय परिसर तक में सेंधमारी करने लगे हैं. पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग के हेड क्लर्क समेत कई लोगों के घरों को चोरों ने निशाना बनाया था. अब पटना एसएसपी के दफ्तर परिसर से केबल काटकर चोर फरार हो गए और पुलिस को भनक तक नहीं लगी.
पटना में चोरों ने एसएसपी ऑफिस परिसर से बीएसएनएल का केबल काट कर उसकी चोरी कर ली. इस कारण एसएसपी ऑफिस परिसर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम, डायल 100, रंगदारी सेल, ट्रैफिक कंट्रोल रूम आदि कार्यालयों की टेलीफोन सेवा बाधित हो गयी. इस संबंध में पटना मध्य-पूर्व एसडीओ फोन्स राकेश कुमार ने गांधी मैदान थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. साथ ही यह भी जानकारी दी है कि एक सप्ताह पहले भी एसएसपी ऑफिस परिसर से केबल की चोरी कर ली गयी थी और यह दूसरी घटना है.
एसडीओ ने पुलिस से अनुरोध किया है कि बीएसएनएल के केबल तार की चोरी को रोकने का प्रयास किया जाये और यह सुनिश्चित किया जाये कि फिर से चोरी की घटना न हो. एसडीओ फोन्स ने बताया कि टेलीफोन सेवा को फिर से शुरू कर दिया गया है. गौरतलब है कि जिस जगह पर चोरी की यह घटना हुई है, वहां रेंज आइजी, एसएसपी कार्यालय, सिटी एसपी पूर्वी, सिटी एसपी मध्य, सिटी एसपी पूर्वी, ग्रामीण एसपी का कार्यालय है.
हाल में ही पाटलिपुत्र थाने के विवेकानंद मार्ग स्थित तुलसी वाटिका अपार्टमेंट में स्वास्थ्य विभाग के हेड क्लर्क सहित तीन लोगों के फ्लैटाें से चाेराें ने 11.50 लाख रुपये के गहने व 50 हजार नकद की चोरी कर ली. यह घटना मंगलवार की देर रात करीब तीन बजे की है. चोरों ने पहले तल्ले पर रहने वाले स्वास्थ्य विभाग के हेड क्लर्क मनोज कुमार, पांचवें तल्ले पर रहने वाले एलआइसी के डीओ एके सिंह व संजय सिंह के फ्लैट में चोरी की. हेड क्लर्क के फ्लैट नंबर 25 से चोरों ने नकद व गहनों की चोरी की. उनकी पत्नी नीरू देवी चार दिन पहले राजगीर गयी थी.
पांचवें तल्ले पर स्थित एके सिंह के फ्लैट नंबर 53 और संजय सिंह के फ्लैट नंबर 56 से चोरों को कुछ विशेष नहीं मिला. सारे गहने व नकद स्वास्थ्य विभाग के हेड क्लर्क मनोज कुमार के फ्लैट से चोरों को हाथ लगे. खास बात यह है कि चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर के तार को काट दिया और चोरी कर निकल गये. मनोज कुमार की पत्नी नीरू देवी ने पाटलिपुत्र थाने में मामला दर्ज कराया है. बुधवार को पुलिस टीम फ्लैट में पहुंची और जांच की. पुलिस ने घटनास्थल से चोरों के कटर व चप्पल को बरामद किया है.
तुलसी वाटिका अपार्टमेंट के तीनों ही फ्लैट बंद थे और चोर पाइप के सहारे पहले व पांचवें तल्ले पर चढ़े और फ्लैट के मेन गेट का ताला काट कर अंदर प्रवेश कर गये. तुलसी वाटिका के सचिव प्रमाेद कुमार के अनुसार अपार्टमेंट में 30 फ्लैट हैं. तीन फ्लैट बंद थे. मनाेज कुमार के फ्लैट से ही गहने व नकद की चोरी हुई है. बाकी दोनों फ्लैट के तालाें को तोड़ कर चोर अंदर गये, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा.