चांदमारी में फिर टूटा एक बंद घर का ताला, बैंक अधिकारी के घर से लाखों की चोरी

शहर के चांदमारी मोहल्ला में चोरों ने फिर एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति गायब कर दी. इसबार चोरों ने बैंक अधिकारी के घर को निशाना बनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 28, 2024 9:44 PM

प्रतिनिधि, मोतिहारी

शहर के चांदमारी मोहल्ला में चोरों ने फिर एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति गायब कर दी. इसबार चोरों ने बैंक अधिकारी के घर को निशाना बनाया. चांदमारी वार्ड नंबर 24 के रहने वाले बैंक अधिकारी रजनीश पाण्डेय के घर का ताला तोड़ चोरों ने आभूषण सहित करीब दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली. रजनीश अहमदाबाद में एक बैंक में कार्यरत हैं. सपरिवार अहमदाबाद में ही रहते हैं. उनके घर के तीसरे मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा है. गुरुवार सुबह मजदूर काम करने पहुंचे तो देखा कि ग्राउंड फ्लोर के दो कमरे का ताला टूटा हुआ था. मजदूरों ने मोबाइल पर फोन कर उन्हें घटना की जानकारी दी. उनके द्वारा अपने रिश्तेदार को सूचना दी गयी. रिश्तेदारों ने आकर देखा तो दोनों कमरे में सारा सामान बिखरा था. रिश्तेदारों के अनुसार घर से अंगुठी, पायल सहित अन्य आभूषण के अलावा कुछ कीमती सामान गायब है, जिसकी कीमत लगभग दो लाख है. गृहस्वामी के आने पर चोरी गये सामानों का सही आकलन होगा. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि एक महीना के अंदर आसपास के चार घरों का ताला टूटा है. होली के एक दिन पहले बबलू श्रीवास्तव के किरायेदार संतोष कुमार के मेन गेट से लेकर तीन कमरे का ताला तोड़ नकद सहित हजारों की संपत्ति चोरों ने गायब कर दी. खटखट की आवाज पर गृहस्वामी की नींद खुली तो बाहर निकल शोर मचाया तो चाेर भाग निकले, जिसके कारण लाखों की संपत्ति चोरी होने से बच गयी. उसी गली में एक महीना पहले इंजीनियर सुभाष कुमार के घर का ताल तोड़कर चोरों ने नकद व आभूषण सहित करीब तीन लाख की संपत्ति चोरी कर ली थी. एक अन्य घर में भी चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया था. लगातार हो रही चोरी की घटना से नगर पुलिस की रात्रि गश्ती पर सवाल उठने लगा है. मोहल्लेवासी भी दहशत में हैं. नगर पुलिस का कहना है कि गृहस्वामी द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version