सीतामढ़ी. बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. ताजा मामला सीतामढ़ी का है जहां पूर्व सरपंच के घर एक साथ दो आपराधिक घटनाएं हो गयी हैं. बीते सोमवार की सुबह करीब 3 बजे पूर्व सरपंच के घर चोरी हुई. उसके बाद दोपहर होते-होते सरपंच की बेटी का अपहरण हो गया. एक के बाद एक हुई इस दो घटनाओं के बाद जहां इलाके में दहशत है, वहीं पुलिस लाठी पीट रही है.
बताया जाता है कि पूर्व सरपंच की बेटी कोचिंग पढ़ने जा रही थी. इसी दौरान अपराधियों ने उसे अगवा कर लिया. पीड़ित पूर्व सरपंच ने दोनों मामलों में केस दर्ज कराया है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गयी है.
पुलिस इस मामले में दो लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना नगर थाना क्षेत्र के एक गांव की बतायी जा रही है. पीड़ित सरपंच की माने तो सोमवार की अहले सुबह कुछ चोर उसके घर में घुस गए थे.
शोर मचाने पर चोर मौके से फरार हो गये. चोरों ने पलंग की दराज में रखे करीब साढ़े चार लाख रुपये की चोरी कर ली, हालांकि भागने के दौरान एक चोर का जैकेट और जूता घर में छूट गया. पीड़ित पूर्व सरपंच ने आशंका जतायी है कि चोरों ने ही चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद उसकी बेटी का अपहरण कर लिया है.
युवती के पिता ने बताया कि अपराधी सफेत रंग की स्कॉर्पियो से आये थे और उसकी बेटी को जबरन उठा ले गये. पीड़ित ने अपहरण मामले में सात लोगों को नामजद किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गयी है.