27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग से रोग के इलाज के लिए पटना एम्स में शुरू होगा थेरेपी सेंटर, जानें 30 बेड के वार्ड में क्या होगा खास

सीआइएमआर में योग पर किये गये शोधों में पता चला कि योग, तनाव, ब्लडप्रेशर, डायबिटीज और मोटापे को नियंत्रित करने में काफी असरदार है. ऐसे में अब गठिया, अवसाद, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, ग्लूकोमा, कमर दर्द जैसी कई अन्य बीमारियों को थेरेपी से ठीक करने के लिए पटना एम्स में थेरेपी सेंटर शुरू होगा.

बिहार के बड़े अस्पतालों में शामिल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बड़े से बड़े और असाध्य रोगों का इलाज एलोपैथ के माध्यम से सफलतापूर्वक किया जाता है. लेकिन अब एम्स प्रशासन ने रोगों के उपचार के लिए योग को भी अपना लिया है. जिसके बाद यहां अब लोगों का योग से भी इलाज किया जायेगा. गठिया, अवसाद, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, ग्लूकोमा, कमर दर्द और रीढ़ की बीमारी एएस सहित कई अन्य बीमारियों को इस थेरेपी से ठीक किया जायेगा. इसकी तैयारी संस्थान प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गयी है. अलग से योग टीचर की बहाली की जायेगी, जिसका नोटिफिकेशन निकाल दिया गया है.

योग विभाग में 30 बेड का बनेगा वार्ड

एम्स के निदेशक डॉ जीके पॉल के दिशा निर्देश में यहां के योग विभाग के लिए 30 बिस्तरों वाले वार्ड की योजना बनायी गयी है, जहां मरीजों को योग चिकित्सा द्वारा पूरी तरह से ठीक होने के लिए वार्ड में भर्ती किया जायेगा. डॉ जीके पॉल ने बताया कि एम्स पटना में एक आयुष भवन है जो अब आयुर्वेद और होम्योपैथी में पारंपरिक दवाओं का इलाज कर रहा है. उन्होंने कहा कि देश में कई केंद्र हैं जो योग कक्षाओं का संचालन करते हैं और योग प्रशिक्षण प्रदान करते हैं. ऐसे बहुत कम केंद्र हैं जहां अस्पताल के मरीजों को योग चिकित्सा दी जाती है.

स्टडी में योग को पाया गया असरदार

अधिकारियों के मुताबिक हाल ही में दिल्ली एम्स में योग पर शोध के लिए एक एकीकृत चिकित्सा और अनुसंधान केंद्र (सीआइएमआर) बनाया गया था. जिसमें एम्स के चिकित्सकों का पूरा ध्यान योग पर शोध और उससे होने वाले चिकित्सीय लाभों का वैज्ञानिक साक्ष्य प्राप्त करना था. सीआइएमआर में योग पर किये गये शोधों में पता चला कि योग, अवसाद तनाव, ब्लडप्रेशर, डायबिटीज और मोटापे को नियंत्रित करने में काफी असरदार है. साथ ही कमर दर्द, हार्ट के मरीजों के रिहेबिलिटेशन, कोमा बेहोशी (सोवाल सिकोप) सहित कई बीमारियों के इलाज में भी इसे काफी सहायक पाया गया है.

Also Read: Sawan Somwar 2023: रेवती नक्षत्र में सावन की पहली सोमवारी आज, चतुर्मासिक सोलह सोमवार का व्रत भी आज से शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें