बिहार की मौजूदा औद्योगिक नीति में होगा बदलाव, बेगूसराय में बनाया जायेगा प्लास्टिक पार्क, जानिये शाहनवाज का क्या है प्लान
बिहार के नये उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि बेगूसराय में प्लास्टिक पार्क बनाया जायेगा. प्रभात खबर कार्यालय आये मंत्री ने कहा कि मक्के से भरपूर बिहार में स्टार्च फैक्टरी और बड़ा निवेश होगा.
पटना. बिहार के नये उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि बेगूसराय में प्लास्टिक पार्क बनाया जायेगा. प्रभात खबर कार्यालय आये मंत्री ने कहा कि मक्के से भरपूर बिहार में स्टार्च फैक्टरी और बड़ा निवेश होगा. इसके लिए कई प्रमुख औद्योगिक घरानों से बातचीत हो रही है.
उन्होंने कहा कि बिहार की मौजूदा औद्योगिक नीति में बदलाव किया जायेगा. बिहार के लोकल उत्पादों की ब्रांडिंग की जायेगी. इसके तहत बिहार आने वाले किसी भी वीआइपी का उद्योग विभाग भागलपुरी सिल्क के कपड़ों से ही स्वागत करेगा. बियाडा की जमीन का बेहतर उपयोग किया जायेगा.
शेर के रूप में कही अपनी बात
केंद्र में अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में विभिन्न विभागों के मंत्री रहे शाहनवाज ने अपनी प्राथमिकताओं को एक शेर के रूप में कहा, लिखी है जो स्याही से वह तहरीर(लेखनी) बदलदेंगे, हम अपने बिहार के हर शख्स की तस्वीर बदलदेंगे, गली,कूंचे बांशिदें यही होंगे,लेकिन चेहरे से मायूसी की तस्वीर बदल देंगे. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही देश-विदेश के बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात कर बिहार में निवेश करने का अनुरोध करेंगे.
उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में औद्योगिक निवेश का माहौल बना दिया है.बेहतर बिजली,उम्दा सड़क और पानी की प्रचुरता किसी भी उद्याेग के लिए जरूरी है, यह सब बिहार में उपलब्ध है. न सिर्फ देश के स्तर पर, बल्कि विदेशों में बड़क शापिंग माल, होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों का आकर्षण भी बिहार होगा. इसके लिए वह जल्द ही दौरा करने वाले हैं.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सात टेक्सटाइल्स पार्क लगाने की घोषणा बजट में की है. कम- से -कम एक टेक्स्टाइल्स पार्क बिहार में लगे, इसके लिए वह जल्द ही केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे.
Posted by Ashish Jha