पटना. बिहार की राजधानी के अतर्गत अशोक राजपथ पर बड़े वाहनों के परिचालन पर 26 से 30 दिसंबर के बीच रोक रहेगी. रात में दो से चार बजे तक मालवाहक वहन कटरा बाजार दीदारगंज तक ही आएंगे. इसके लिए नियंत्रण कक्ष खोला गया है. सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. वहीं प्रकाश पर्व को लेकर हल्प डेस्क बनाए गये है. वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. संगतों के लिए सरकार की ओर से मंगल तालाब से राजगीर के लिए पांच बसों की सुविधा दी गयी है. इसके अलावा स्थानीय आवासन स्थल में आने-जाने के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था की गयी है. यह जानकारी पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने दी. दशमेश गुरु के 336वें प्रकाश पर्व को लेकर तैनात दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व विभाग के कर्मियों को संबोधित करते हुए कई दिशा-निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि देश-विदेश के संगतों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखें. संगतों को किसी प्रकार दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
350वें प्रकाशपर्व की तरह ही 356वें प्रकाशपर्व में आदर्श स्थति बनी रहेगी. वहनों के परिचालन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है. प्रकाशपर्व के दौरान पटना साहिब क्षेत्र में निगम द्वारा तीनों पाली में सफाई करायी जा रही है. 28 दिसंबर को नगर कीर्तन के कारण दायित्व बढ़ने से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. बैठक के दौरान एसएसपी मानवजीन सिंह ढिल्लो ने कहा कि थानों में सुरक्षा बल उपलब्ध कराए गए हैं. डीएम ने बताया कि प्रकाश पर्व के दौरान गंगा में नावों के परिचालन पर रोक रहेगी. प्रकाशपर्व के दौरान पार्किंग की व्यवस्था मालसलामी बाजार समिति, गुरु का बाग, कंगन घाट, ओपी साह सामुदायिक भवन, हथिया बागान, गायघाट व गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के पास किया गया है.
Also Read: पटना निकाय चुनाव: कल शाम पांच बजे थम जाएगा प्रचार, 28 दिसंबर को मतदान, वोटर को मास्क लगाना अनिवार्य
प्रकाशपर्व के दौरान पटना साहिब क्षेत्र में निगम द्वारा तीनों पाली में सफाई करायी जा रही है. इसके लिए 136 अतिरिक्त सफाई मित्र लगाए गये है. सिख श्रद्धालुओं के समक्ष स्वच्छता की मिसाल पेश करने के लिए निगम ने पूरी तैयारी की है. पटना सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद फिरोज ने बताया कि तख्त श्रीहरिमंदिर पटना साहिब, बाल लीला गुरुद्वारा, गुरु का बाग गुरुद्वारा आदि में चलने वाले लंगर से निकलने वाले जूठ को एकत्र करने के लिए कर्मियों को लगाया गया है.