बिहार कांग्रेस में फेरबदल का तैयार होगा खाका, नये प्रभारी का पटना दौरा आज से

प्रखंड स्तर तक कांग्रेस कैसे मजबूत हो इसके लिए हम वहां के नेताओं के साथ बात विमर्श करेंगे. उन्होंने साफ किया कि राज्य में गठबंधन को लेकर पार्टी में कोई दुविधा नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2021 1:17 PM

पटना. बिहार कांग्रेस के नये प्रभारी भक्त चरण दास 3 दिनों के दौरे पर आज पटना आने वाले हैं. कांग्रेस का बिहार में लगातार खराब प्रदर्शन का एक बड़ा कारण पार्टी के अंदर गुटबाजी रही है.

आलाकमान ने पार्टी के अंदरूनी विवाद को देखते हुए नये प्रभारी को संगठन में इसे खत्म करने को प्राथमिकता पर रखने को कहा है. नये प्रदेश प्रभारी की नियुक्ति के बाद से ही माना जा रहा है कि प्रदेश संगठन में बदलाव होंगे.

सूत्रों की माने तो बिहार कांग्रेस में बड़े बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि भक्त चरण दास पटना में इसका खाका तैयार करेंगे. अगले 3 दिनों तक पटना में रहकर वह कई बैठकें करेंगे.

वो हर स्तर के नेताओं से बात कर पार्टी की स्थिति समझने का प्रयास करेंगे. उनकी बिहार प्रदेश कांग्रेस वर्किंग कमेटी और एडवाइजरी कमिटी के साथ भी बैठकें होंगी.

बिहार के सभी सांसदों और विधायकों के साथ भी वो बातचीत करेंगे. हर स्तर के नेताओं से फीडबैक लेने के बाद अंत में वो पार्टी के प्रमुख नेताओं से वन टू वन बैठकर आलाकमान को अपनी रिपोर्ट देंगे.

वैसे बिहार दौरे के ठीक पहले भक्त चरण दास ने पत्रकारों के सवाल का उत्तर देते हुए दावा किया कि बिहार में उनकी पार्टी बेहद मजबूत है. पार्टी में टूट को लेकर चल रही तमाम अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि ये खबरें भ्रामक है.

भक्त चरण दास ने कहा है कि वो लगातार विधायकों के संपर्क में हैं और पार्टी में किसी प्रकार की कोई नाराजगी या गुट बाजी नहीं है. बिहार में कांग्रेस के विधायक पूरी तरह एकजुट है. भक्त चरण दास ने कहा है कि मेरी प्राथमिकता बिहार में संगठन को मजबूत करना है.

प्रखंड स्तर तक कांग्रेस कैसे मजबूत हो इसके लिए हम वहां के नेताओं के साथ बात विमर्श करेंगे. उन्होंने साफ किया कि राज्य में गठबंधन को लेकर पार्टी में कोई दुविधा नहीं है.

कांग्रेस महागठबंधन में है और आगे भी बनी रहेगी. एक सवाल के जबाव में दास ने कहा कि हम सब मिलकर संगठन में बदलाव की रूपरेखा तय करेंगे.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version