पटना. कोरोना काल में भी बिहार में अपराध अधिक हुए. राष्ट्रीय अपराध रिकाॅर्ड ब्यूरो के 2020 के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 2020 में बिहार में 3195 लोगों की हत्याएं हुईं. बिहार इस मामले में दूसरे नंबर पर रहा. पहले नंबर पर यूपी में 3939 हत्या रिकाॅर्ड हुई है.
अधिकतर हत्याएं जमीन विवाद के कारण हुई हैं. हत्या के प्रयास के मामले बिहार में 13202 केस दर्ज किये गये. यूपी इस मामले में अव्वल रहा. यहां 14751 मामले रिकाॅर्ड हुए. बिहार में हत्या के मामले में प्रति लाख की आबादी पर यह रेट 2.6 रहा, जबकि यूपी के लिए यह 1.7 रहा है.
दलितों के खिलाफ अपराध में भी बिहार यूपी से पीछे रहा. यूपी में जहां 2020 में 13202 ऐसे मामले दर्ज किये गये. वहीं, बिहार में यह आंकड़ा 7368 रहा. अपहरण के मामले में बिहार सातवें स्थान पर रहा. महिलाओं से संबंधित अपराध के मामले में कमी आयी.
इस मामले में बिहार देश के सभी राज्यों में 17 पायदान पर रहा. राज्य में 2020 में चोरी के 11678 मामले दर्ज किये गये. पुलिस पर हमला के मामले में बिहार में अन्य राज्यों की तुलना में अधिक मामले दर्ज हुए. यहां 2020 में कुल 195 मामले दर्ज किये गये.
815 व्यक्ति जमीन विवाद में मारे गये, जबकि प्रेम प्रसंग में 170, अवैध संबंंधों के कारण 115 और राजनीतिक वर्चस्व के कारण 16 लोगों की जानें गयीं. जातीय हिंसा में 234 लोगों की मौत हुई. दहेज मामले में बिहार दूसरे नंबर पर रहा.
Posted by Ashish Jha