उत्तर-पूर्वी बिहार में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

बिहार के उत्तरी-पूर्वी हिस्से में मंगलवार को भारी बारिश की आशंका है. शेष बिहार में सामान्य से बेहतर बारिश होती रहेगी. आइएमडी की औपचारिक रिपोर्ट के मुताबिक अगले तीन से चार दिन बिहार में मॉनसून सक्रिय रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2021 9:46 AM

पटना. बिहार के उत्तरी-पूर्वी हिस्से में मंगलवार को भारी बारिश की आशंका है. शेष बिहार में सामान्य से बेहतर बारिश होती रहेगी. आइएमडी की औपचारिक रिपोर्ट के मुताबिक अगले तीन से चार दिन बिहार में मॉनसून सक्रिय रहेगा.

दरअसल बिहार में अब भी मॉनसून की ट्रफ लाइन गुजर रही है. विशेष बात यह देखी जा रही है कि बारिश खास इलाकों में केंद्रित हो कर रह जाती है. यही वजह है कि प्रदेश में बरसात का असमान वितरण बढ़ता जा रहा है.

इधर सोमवार को बिहार में औसतन दस मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. प्रदेश पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, सारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सहरसा, वैशाली, कटिहार में कई जगहों पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गयी है.

करीब एक दर्जन स्थानों पर सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गयी है. शेष में सामान्य बारिश दर्ज की गयी है. प्रदेश में अभी तक सामान्य से 19 फीसदी अधिक 637 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार में अभी तक दो जिले भारी से भारी बारिश की गिरफ्त में हैं.

कहां कितनी हुई बारिश

चौदह जिलों में सामान्य से अधिक और बीस जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गयी है. दो जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गयी है. सोमवार को बगहा में 109 मिलीमीटर, मोरवा में 96.4, परसा में 92.8, सरैया में 76.8, चकाई में 64.2 , चनपटिया में 63.6, नौहट्टा में 63, गोरौल में 58.2, महशी में 48.6, बलरामपुर में 48, पूसा में 47.8, मुसहरी में 45.2, चटिया में 37.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.

इधर प्रदेश के बड़े शहरों में पटना का उच्चतम तापमान सबसे अधिक 35 डिग्री सेल्सियस, गया का 32.6, भागलपुर का 34 और पूर्णिया का उच्चतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version