बोधगया . घरेलू विमान सेवा की तहत पहली मर्तबा गया से मुंबई के लिए शुरू की गयी विमान सेवा अब यात्रियों की कमी के कारण बंद होने के कगार पर है.
इंडिगो एयरलाइंस ने गया से दिल्ली व गया से मुंबई के लिए विमान सेवा शुरू की है. लेकिन, इन दिनों गया से मुंबई के लिए विमान को मुकम्मल संख्या में यात्री नहीं मिल पा रहे हैं. इस कारण विमानन कंपनी को नुकसान उठाना पड़ रहा है.
एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पर्याप्त संख्या में यात्रियों की आवाजाही नहीं होने के कारण कंपनी को नुकसान उठाना पड़ रहा है. हालांकि, फिलहाल इंडिगो एयरलाइंस के किसी भी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
वैसे एयरपोर्ट से जुड़े लोगों का कहना है कि गया से मुंबई के लिए यात्रियों की संख्या कम होने के कारण ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में विमान सेवा को बंद भी किया जा सकता है.
फिलहाल गया से दिल्ली के लिए इंडिगो एयरलाइंस की हर दिन विमान सेवा जारी है. हालांकि, गया से बेंगलुरु के लिए अब इंडिगो ने विमान सेवा शुरू नहीं की है, जिसका लोगों को अभी भी इंतजार है.
Posted by Ashish Jha