बिहार के मौसम में अभी बदलाव नहीं, तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला रहेगा जारी

पर्वतीय राज्यों से आ रही उत्तर पछुआ हवा से पटना सहित पूरे राज्य के अधिकतर जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2022 6:04 PM

पटना सहित बिहार के कई जिलों में तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. राज्य के कई जिलों में सर्दी के मौसम के दौरान बीते दिनों बारिश देखने को मिली. वहीं अब मौसम का मिजाज बदल गया है. राज्य में पूर्वी हवा बंद होकर पछुआ चलने लगी है. पर्वतीय राज्यों से आ रही उत्तर पछुआ हवा से पटना सहित पूरे राज्य के अधिकतर जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी है.

हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बिहार में बुधवार और गुरुवार को अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भागों में बुधवार को हल्की बारिश होने की संभावना है. गुरुवार को राज्य के दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

हल्की बारिश के आसार

पटना मौसम विज्ञान केंद्र अलर्ट करते हुए बताया कि 9 फरवरी को पटना, गया, नालंदा, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, शेखपुरा, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. दूसरी तरफ 10 फरवरी को पटना, गया, नालंदा, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, शेखपुरा, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं.

मोतिहारी में कोल्ड डे की स्थिति

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में कोल्ड डे की स्थिति दिखी. वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान पटना के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की गई. पटना के अधिकतम तापमान में पिछले 24 घंटों के दौरान 1.6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई जबकि न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री की.

पटना का तापमान बढ़ा

पटना का न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गया के अधिकतम तापमान में 1.6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि एवं न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई.

Next Article

Exit mobile version