16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना के नये वैरिएंट को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं, बोले सीएस- जांच में न हो लापरवाही

सिविल सर्जन रामकुमार ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश भी दिये. साथ ही कोरोना के नये वैरिएंट को लेकर अस्पताल में आवश्यक सावधानियां बरतने की बात कही. उन्होंने कहा कि कोरोना के नये वैरिएंट को लेकर लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है.

रजौली. मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय अस्पताल व एएनएम स्कूल का सिविल सर्जन रामकुमार ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश भी दिये. साथ ही कोरोना के नये वैरिएंट को लेकर अस्पताल में आवश्यक सावधानियां बरतने की बात कही. उन्होंने कहा कि कोरोना के नये वैरिएंट को लेकर लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोरोना से निबटने के पर्याप्त साधन उपलब्ध हैं. साथ ही कहा कि अभी तक कोई नया गाइडलाइंस नहीं आया है. नये गाइडलाइंस के आने के बाद लोगों को सूचित कर दिया जायेगा.

लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक के विरुद्ध की जायेगी कार्रवाई

सिविल सर्जन ने अस्पताल निरीक्षण के दौरान मरीजों के इलाज में लापरवाही व समयानुसार अपने कर्तव्यों पर खरा नहीं उतरने वाले चिकित्सकों के विरुद्ध उचित विभागीय कार्रवाई की बात कही. जिससे अस्पताल देर पहुंचने वाले चिकित्सकों में हड़कंप मच गया है. सिविल सर्जन ने अस्पताल के प्रभारी डीएस समेत ड्यूटी में रहे चिकित्सकों को सरकारी पर्चे पर अस्पताल से बाहर किसी निजी पैथलॉजी की जांच नहीं लिखी जानी चाहिए.

बाहरी दवाएं व जांच लिखे जाने पर होगी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि अस्पताल में प्रचुर मात्रा में दवाएं उपलब्ध हैं. इस स्थिति में चिकित्सकों द्वारा बाहरी दवा को लिखने से मना किया गया है. ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों का आर्थिक दोहन न हो सके. उन्होंने कहा कि यदि कोई दवाई अचानक अस्पताल में खत्म हो जाती है, तो थोड़ी मात्रा में दवाएं की खरीदारी अस्पताल प्रबंधन द्वारा स्थानीय बाजार से खरीदकर मरीज को उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है. साथ ही आमलोगों से भी अपील की कि अस्पताल में इलाज में किसी प्रकार की दिक्कत होती है, तो वे सिविल सर्जन के मोबाइल पर कॉल अथवा व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना दे सकते हैं.

Also Read: कोरोना: केन्द्र से पत्र मिलते ही सतर्क हुआ स्वास्थ्य विभाग, तीन अस्पतालों को अलर्ट रहने का निर्देश

एएनएम स्कूल के निरीक्षण में संतुष्ट दिखे सिविल सर्जन

अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में स्थित एएनएम स्कूल के औचक निरीक्षण में छात्राओं से उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में सघनता से पूछताछ किया. इस दौरान छात्राओं ने स्कूल में बेहतर शिक्षण व आवासीय परिसर में भी बेहतर व्यवस्था की होने की बात कही. सिविल सर्जन ने कहा कि एएनएम स्कूल के प्रचार्य द्वारा छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जा रहा है. यहां पढ़ने वाली छात्राएं भविष्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देंगी.

कोरोना के नये वैरिएंट को लेकर लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं

कोरोना के नये वैरिएंट को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की अफवाहें विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से फैल रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना के नये वैरिएंट को लेकर लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. अस्पताल में पूर्व से हो रहे कोरोना जांच को फिर से सक्रिय किया गया है. साथ ही अस्पताल परिसर में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने को कहा है. इसमें मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहने को निदेशित किया गया है. इस दौरान अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डीएस डॉ दिलीप कुमार व एएनएम स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार भी मौजूद रहे. सिविल सर्जन ने कहा कि अस्पताल निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में रहे सभी चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें