इस गर्मी नहीं होगी पेयजल संकट, छह जलमीनार का निर्माण अंतिम चरण में, मार्च से हर घर पहुंचेगा नल का जल

हर वर्ष गर्मी के दिनों में शहर के कुछ मोहल्लों में पेयजल संकट पैदा होता रहता है. यह समस्या जल्द ही खत्म होने वाली है. मार्च 2021 से नगर निगम के सभी 46 वार्डों में हर घर नल जल योजना के तहत पेयजल मिलेगा लगेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2021 11:59 AM

बिहारशरीफ. हर वर्ष गर्मी के दिनों में शहर के कुछ मोहल्लों में पेयजल संकट पैदा होता रहता है. यह समस्या जल्द ही खत्म होने वाली है. मार्च 2021 से नगर निगम के सभी 46 वार्डों में हर घर नल जल योजना के तहत पेयजल मिलेगा लगेगा.

इससे मार्च 2021 के बाद शहरवासियों को पेयजल संकट से छुटकारा मिल जायेगा. शहर की करीब तीन लाख की आबादी को सुगमता से पेयजल मिलने लगेगा. शहर में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिये अमृत योजना के तहत हर घर नल जल योजना का काम किया जा रहा है.

इससे अमृत योजना फेज वन व फेज टू की राशि का उपयोग हो रहा है. इसके तहत शहर में बड़े वाटर टावर, पंप हाउस बनने हैं, पाइपलाइन बिछायी जानी है और सभी घरों को नल जल का कनेक्शन दिया जाना है.

इस योजना के तहत शहर में छह नये वाटर टावर बनाये जायेंगे एवं करीब दो दर्जन पंप हाउस बनाये जा रहे हैं. शहर में पाइपलाइन से वंचित मोहल्लों में पाइप लाइन बिछायी जानी है तथा हाउस कनेक्शन दिया जाना है.

अब तक 4-5 वाटर टावर बनाये जा चुके हैं तथा कुछ वाटर टावर का निर्माण चल रहा है. पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी चल रहा है तथा हाउस कनेक्शन देने का काम भी जारी है. इन सभी कार्यों को मार्च 2021 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य है.

170 करोड़ की राशि से बनाये जा रहे छह टावर

शहर में छह बड़े वाटर टावर का निर्माण 170 करोड़ रुपये की राशि से हो रहा है. इसी के तहत शहर के अलीनगर मोहल्ले में 1200 किलोलीटर क्षमता का वाटर टावर निर्माण किया जा रहा है. पंप हाउस तैयार कर लिया गया है.

यहां जमीन के नीचे पानी मिलने की समस्या है. अब तक दो बार बोरिंग हो चुके हैं मगर इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है. यहां एक बार और बोरिंग की जानी है. बोरिंग होने के बाद वार्ड- 44, 45, 46 की करीब 25 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा.

करीब एक लाख की आबादी को होगा फायदा

वैसे तो शहर के कई मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था है मगर कई मोहल्ले अब भी पेयजल आपूर्ति व्यवस्था से वंचित थे या उन मोहल्लों में पेयजल नहीं पहुंच पा रहा था.

इस समस्या से करीब एक लाख की आबादी गर्मी के दिनों में पेयजल के लिये परेशान रहती थी. इन सभी लोगों की समस्या का समाधान मार्च 2021 के बाद हो जायेगा. गर्मी के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version