कौशिक रंजन, पटना. बिहार को इस वर्ष 35 अतिरिक्त आइएएस अधिकारी मिले हैं. अब राज्य में आइएएस अधिकारियों की संख्या 324 से बढ़कर 359 हो गयी है. केंद्रीय कार्मिक विभाग ने बिहार कैडर के आइएएस का कैडर रिव्यू करके पदों को बढ़ाने से संबंधित अंतिम अनुमति प्रदान कर दी है.
इसके तहत मुख्य सचिव रैंक में एक पद बढ़ा दिया गया है, तो प्रधान सचिव और सचिव रैंक में पदों को कम कर दिया गया है. इससे नीचे के विशेष सचिव समेत अन्य रैंक के पदों में बढ़ोतरी की गयी है. बिहार कैडर के आइएएस का कैडर रिव्यू होने के बाद कई स्तर पर पदों की संख्या में काफी बदलाव आया है.
मुख्य सचिव रैंक में पांच कैडर पद थे, जिसे छह कर दिया गया है. कैडर और नन-कैडर पद को मिलाकर राज्य में सीएस रैंक में अब पदों की संख्या नौ हो गयी है. प्रधान सचिव रैंक में मौजूद 25 पद में एक पद की कटौती करते हुए 24 कर दी गयी है. बिहार राज्य चयन पर्षद के अध्यक्ष का पद पहले प्रधान सचिव रैंक का हुआ करता था, इसे अब इस रैंक से हटा दिया गया है.
अब प्रत्येक वर्ष बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) से आइएएस में पांच से अधिक पदाधिकारी प्रोन्नति पा सकेंगे. वर्तमान में बिप्रसे से आइएएस में प्रोन्नति के लिए 105 पद निर्धारित हैं. इसे बढ़ाकर 119 कर दिया गया है.
इसके अलावा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर अधिकतम 40 प्रतिशत यानी 78 आइएएस अधिकारी जा सकते हैं. इसी तरह राज्य प्रतिनियुक्ति रिजर्व में 48, प्रशिक्षण रिजर्व में छह, छुट्टी रिजर्व और कनिष्ठ पद रिजर्व में 32 अधिकारी रह सकते हैं.
Posted by Ashish Jha