बिहार के हर जिले में होगा स्थायी ट्रैफिक पार्क, जानिये किन शहरों में चल रहा है काम
लोगों को ट्रैफिक नियमों से जुड़े अंडर पास, जेबरा क्रॉसिंग, रेलवे फाटक के पास लगे साइनबोर्ड, गाड़ी की गति, ओवरटेक नहीं करने सहित अन्य बातों की जानकारी मिलेगी.
पटना. राज्यभर में सड़कों की लंबाई बढ़ने और सड़कें अच्छी होने के बाद गाड़ियों की गति भी तेज हो गयी है. ऐसे में लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों यानी यातायात नियमों की जानकारी देना अनिवार्य हो गया है, ताकि सड़क दुर्घटनाएं कम- से- कम हों.
परिवहन विभाग ने हर जिले के एक पार्क को ट्रैफिक पार्क बनाने का निर्णय लिया है. इसकी स्वीकृति के लिए बहुत जल्द प्रस्ताव तैयार हो रहा है. जो बाद में राज्य सरकार से स्वीकृति के लिए भेजा जायेगी.
अभी पटना, गया और मुजफ्फरपुर में अस्थायी ट्रैफिक पार्क बनाया जा रहा है. जहां आम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा.
पार्क में आने वाले लोगों को रोड सेफ्टी से संबंधित सभी जानकारियां दी जायेंगी. साथ ही पार्क में एक सेल्फी जोन रहेगा, जहां लोग कभी भी जाकर खुद से तस्वीर खींच सकेंगे.
लोगों को ट्रैफिक नियमों से जुड़े अंडर पास, जेबरा क्रॉसिंग, रेलवे फाटक के पास लगे साइनबोर्ड, गाड़ी की गति, ओवरटेक नहीं करने सहित अन्य बातों की जानकारी मिलेगी.
Posted by Ashish Jha