राजपुर. थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में होली में हुड़दंग होने से दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. जिसमें दोनों पक्ष से दो लोग बुरी तरह से घायल हो गये. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव के बुटन चौहान एवं विजय चौहान किसी बात को लेकर उलझ गये. इसी बात में दोनों तरफ से जमकर चले लाठी डंडे में एक पक्ष से विजय चौहान एवं दूसरे पक्ष से अजय कुमार बुरी तरह से घायल हो गए. इन दोनों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक पक्ष के बुटन चौहान को अपने हिरासत में लिया. इस घटना के बाद दोनों पक्ष के तरफ से आवेदन देकर चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें आरोपित बुटन चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया है. घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. फिलहाल पुलिस शांति बनाये रखने के लिए चौकीदार के माध्यम से निगरानी कर रही है. गांव के ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि सुबह में हुए हुड़दंग के बाद दोपहर में भी हुड़दंग हो रहा था. इसी हुड़दंग में किसी एक पक्ष के द्वारा मना करने पर गाली-गलौज शुरू हो गयी और मारपीट तक हो गयी.
फाइल- 3- होली में हुड़दंड दो पक्षों में हुई मारपीट दो लोग हुए घायल
होली में हुड़दंड दो पक्षों में हुई मारपीट दो लोग हुए घायल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement