Bihar Crime News: गैरमजरूआ जमीन पर पलानी डालने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, महिला की मौत

Bihar Crime News: गैरमजरूआ जमीन में रामचंद्र यादव व उसके परिजन पलानी रख रहे थे, तब लालदेव यादव की पत्नी ज्ञानती देवी (34) ने अपनी भी पलानी रखने की बात कही. उसके बाद रामचंद्र यादव के परिजन उत्तेजित हो गये व मारपीट करने लगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2021 1:08 PM

Bihar Crime News: सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सहबाचक गांव में रविवार की अहले सुबह गैरमजरूआ जमीन पर पलानी डालने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक महिला की मौत हो गयी. वहीं एक लड़का घायल हो गया. बताया जाता है कि गैरमजरूआ भूमि पर पलानी रखने को लेकर रविवार की सुबह छह बजे लालदेव यादव व रामचंद्र यादव के परिजनों के बीच विवाद हो गया. जब गैरमजरूआ जमीन में रामचंद्र यादव व उसके परिजन पलानी रख रहे थे, तब लालदेव यादव की पत्नी ज्ञानती देवी (34) ने अपनी भी पलानी रखने की बात कही. उसके बाद रामचंद्र यादव के परिजन उत्तेजित हो गये व मारपीट करने लगे.

इसी क्रम में रामचंद्र यादव, अवधेश यादव, राजकिशोर यादव, सावित्री देवी आदि ने ज्ञानती देवी के सिर पर पीछे से डंडा व थाली आदि से हमला कर दिया. नतीजतन, ज्ञानती देवी को गंभीर रूप से चोट आ गयी व बेहोश हो गयी. साथ ही, लालदेव यादव के छोटू पुत्र अरुण कुमार को भी चोट आ गयी. ग्रामीणों व परिजनों नगर घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि उक्त साढ़े ग्यारह कट्ठा गैरमजरूआ जमीन को लेकर दो दशकों से विवाद चल रहा है. कई बार पंचायती हो चुकी है.

इधर घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे एसआइ राजेश कुमार ने पूरे मामले का जायजा लिया व लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की. अरुण कुमार ने थाने में आवेदन दिया व पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ज्ञानती देवी का शव जैसे ही सहबाचक पहुंचा परिजनों की चीख-चीत्कार से पूरा मुहल्ला गमगीन हो गया. मृतका की बच्ची निशू देवी(12) व पतोहू रेणु देवी शव पहुंचते ही बेहोश हो गयी. मृतका के पति लालदेव यादव व पुत्र मुन्ना यादव केरल में मजदूरी करते हैं. वहीं बड़ा बेटा मुकेश यादव विदेश में रहता है. ज्ञानती देवी अपनी बेटी निशू कुमारी व छोटे बेटे अरुण कुमार के साथ घर पर रहती थीं.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version