Loading election data...

उत्तर बिहार की औद्योगिक नगरी मुजफ्फरपुर में होंगे पांच अनुमंडल, प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा जायेगा

Muzaffarpur News : उत्तर बिहार की औद्योगिक नगरी मुजफ्फरपुर जिले में पांच अनुमंडल होंगे. बढ़ती आबादी के लिए आधारभूत संरचना और उसकी सही निगरानी करने के लिए यहां पांच अनुमंडल बनाने की कवायद तेज हो गई है. नए स्वरूप में इसमें एक सदर अनुमंडल व चार दूसरे अनुमंडल बनाये जायेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2022 3:58 PM

मुजफ्फरपुर. उत्तर बिहार की औद्योगिक नगरी मुजफ्फरपुर जिले में पांच अनुमंडल होंगे. बढ़ती आबादी के लिए आधारभूत संरचना और उसकी सही निगरानी करने के लिए यहां पांच अनुमंडल बनाने की कवायद तेज हो गई है. नए स्वरूप में इसमें एक सदर अनुमंडल व चार दूसरे अनुमंडल बनाये जायेंगे. प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार के आदेश पर सचिव ने दोनों अनुमंडल पदाधिकारी के अलावा राज्य मुख्यालय से भी गजट की प्रति मांगी है, ताकि उसके आधार पर बाकी अनुमंडलों के गठन की प्रक्रिया शुरू की जा सके. जिले में क्षेत्रफल व आबादी के मद्देनजर अलग-अलग प्रखंडों से अनुमंडल गठन की मांग दशकों से उठती रही है. यदि सबकुछ ठीक रहा तो जल्दी ही इसका प्रस्ताव सामान्य प्रशासन व गृह विभाग को भी भेजा जाएगा

मोतीपुर में अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय की स्वीकृति मिल चुकी है

इसके पूर्व मोतीपुर में अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय की स्वीकृति मिल चुकी है और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है. राजनीतिक कारणों से विरोध व समर्थन के बीच शुरू यह प्रक्रिया जल्दी ही धरातल पर उतारने की तैयारी है, ताकि चीजों को व्यवस्थित किया जा सके. वर्तमान में जिले के सभी 16 प्रखंड के लिए दो अनुमंडल पूर्वी व पश्चिमी ही बनाये गए हैं. अनुमंडल की संख्या बढ़ाने की तार्किकता इसलिए भी बढ़ गई है कि जिले में अब नगर निकायों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है.

सदर अनुमंडल में मुशहरी, कुढ़नी व बोचहां प्रखंड को मर्ज किया जायेगा.

सदर अनुमंडल में मुशहरी, कुढ़नी व बोचहां प्रखंड को मर्ज किया जायेगा. वर्तमान में इन तीनों प्रखंड की आबादी 13,64,408 है. वहीं क्षेत्रफल का आकार 155454.18 हेक्टेयर है. दूसरा अनुमंडल साहेबगंज, पारू और मोतिपुर प्रखंड को बनाया जाएगा. वर्तमान में इन तीनों प्रखंड की आबादी 10,09,895 है. जबकि क्षेत्रफल 196666.34 हेक्टेयर है. तीसरा अनुमंडल सकरा,मुरौल और बंदरा प्रखंड को मिलाकर बनाया जाएगा. इन तीनों प्रखंडों की आबादी वर्तमान में 5,21,380 है. वहीं क्षेत्रफल 88266.01 हेक्टेयर में फैला है. चौथा अनुमंडल बाढ़ प्रभावित कटरा, औराई और गयाघाट को मिलाकर बनाया जाएगा. ये तीनों प्रखंड का अधिकतर भू-भाग बागमती के किनारे बसा हुआ है. वर्तमान में इन तीनों प्रखंडों की आबादी 7,95,087 है. जबकि क्षेत्रफल 147533.96 हेक्टेयर है. पांचवां अनुमंडल सरेया, मड़वन, कांटी और मीनापुर ब्लॉक को मिलाकर बनाया जाएगा. इन तीनों की आबादी 11,10,292 है, जबकि क्षेत्रफल 191339.67 हेक्टेयर है.

Next Article

Exit mobile version