विधानसभा चुनाव के बाद होगी लोकसभा में सीट शेयरिंग पर बात, बोले संजय झा- अभी स्थिति कुछ भी स्पष्ट नहीं

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बयान दिया है कि विधानसभा चुनाव के बाद ही सीट शेयरिंग और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. ऐसे में अब पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव समाप्त होने का इंतजार करना होगा. मंत्री संजय झा ने यह बातें शुक्रवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से कहीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2023 7:48 PM

पटना. सूचना एवं जनसंपर्क सह जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर सकारात्मक चर्चा होगी. इस संबंध में इंडिया गठबंधन की अलग-अलग कमेटियां अपना काम कर रही हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बयान दिया है कि विधानसभा चुनाव के बाद ही सीट शेयरिंग और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. ऐसे में अब पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव समाप्त होने का इंतजार करना होगा. मंत्री संजय झा ने यह बातें शुक्रवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से कहीं. इस दौरान भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी मौजूद रहे. दोनों मंत्रियों ने जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया.

भाजपा नेता नहीं करते अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के विकास कार्यों की चर्चा

मंत्री संजय झा ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ने से इंडिया गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हमारी पार्टी जब एनडीए के साथ थी तभी कई ऐसे मौके आये थे कि हम लोगों ने अन्य राज्यों में अलग-अलग चुनाव लड़ा था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई के कार्यों की चर्चा नहीं करते हैं. उनके कार्यकाल में विकास के जितने भी कार्य हुए इसका जिक्र तक भाजपा द्वारा नहीं किया जाता है. प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि 2014 के बाद से देश की आम जनता की जीवन में क्या परिवर्तन हुए? आज महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. मंत्री संजय झा ने बताया कि दो नवंबर को गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. यह ऐतिहासिक कार्यक्रम होने वाला है.

Also Read: संजय झा ने फिर उठाया दरभंगा एयरपोर्ट का मुद्दा, बोले- मिथिला के लोग कब तक खरीदेंगे महंगी टिकट

विधानसभा चुनाव समाप्त होने का इंतजार

संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री अपना स्टेक लगाकर सब जगह गए. सभी विपक्षी दल के नेताओं के एक मंच पर लाये. पटना में पहली बैठक भी की. तीन बैठकें अभी तक हुई हैं, लेकिन अब आगे कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कह रहे हैं कि विधानसभा चुनाव के बाद कोई बातचीत होगी तो विधानसभा चुनाव तक रुकना होगा. संजय झा ने कहा कि एक रैली भी तय हो गई थी, लेकिन वह भी रद्द हो गयी. अब रैली को लेकर भी विधानसभा चुनाव के बाद ही फैसला होगा.

धर्म की आस्था पर सवाला उठाना उचित नहीं : अशोक चौधरी

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने राजद विधायक के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी भी धर्म की आस्था पर सवाल उठाना या टीका-टिप्पणी करना उचित नहीं है. प्रधानमंत्री चेहरे के विषय में पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि उपयुक्त समय आने पर हम सभी मिलकर तय करेंगे. राजस्थान में इडी की छापेमारी पर उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले विपक्षी दलों पर केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध की भावना को प्रदर्शित करती है. जेल में रहने के दौरान सोनिया गांधी और अहमद पटेल को फोन करने संबंधी लालू प्रसाद के बयान पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि ऐसा उन्होंने किया होगा. जेल से कैसे कोई बात कर सकता है. लंबे समय तक जेल में रहे हैं और उनकी उम्र भी हो गयी है. बड़ा ऑपरेशन भी हुआ है तो भूल भी जाते हैं. इस कार्यक्रम में विधान पार्षद संजय कुमार सिंह ‘गांधी जी’, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन, प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version