23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में फॉरेस्ट क्लीयरेंस के इंतजार में अटकी ये 4 सड़कें, क्लीयरेंस मिल जाने पर 2023 तक हो जाएंगी पूरी

भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के समानांतर नया फोरलेन पुल एनएच-131बी का निर्माण होगा. गंगा नदी का यह इलाका डॉल्फिन अभ्यारण्य है. इसलिए यहां पुल निर्माण के पहले वाइल्ड लाइफ क्लीयरेंस आवश्यक है.

पटना. राज्य में चार एनएच परियोजनाएं फॉरेस्ट क्लीयरेंस के इंतजार में अटकी हुई हैं. एनएचएआई ने राज्य के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों को पत्र लिख कर फॉरेस्ट क्लीयरेंस मांगा है. इसके मिल जाने के बाद इन सड़क परियाेजनाओं का निर्माण अगले साल तक पूरा हो जायेगा. इससे आम लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. फॉरेस्ट क्लीयरेंस के इंतजार में अटकी सड़कों में छपरा में एनएच-331 (पुराना-101), बिक्रमगंज-दावाथमलियाबाद-नवानगर-डुमराव एनएच 120, भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के समानांतर नया फोरलेन पुल, कैमूर और बक्सर जिले में एनएच-319ए शामिल हैं.

क्लीयरेंस मिल जाने पर ये सड़कें 2023 तक हो जायेंगी पूरी

सूत्रों के अनुसार छपरा में एनएच-331 (पुराना-101) सड़क एनएच-31 के जंक्शन से शुरू होकर बनियापुर को जोड़ती है. यह सड़क एनएच-27 के पास मुहम्मदपुर तक जाती है. करीब 65 किमी लंबाई की इस सड़क में करीब 15 किमी की लंबाई में फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लिए अक्तूबर 2021 में आवेदन दिया गया था. इस सड़क की चौड़ाई बढ़ा कर दो लेन पेव्ड सोल्डर के साथ निर्माण करना है. बिक्रमगंज-दावाथ-मलियाबादनवानगर-डुमरांव एनएच-120 की लंबाई करीब 240 किमी है. इस सड़क को बनाने में करीब 39 किमी के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस की आवश्यकता थी. इसके लिए अप्रैल 2022 में आवेदन दिया गया था, इसका स्टेज-1 का क्लीयरेंस अभी नहीं मिला है.

आवागमन में होगी सुविधा

भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के समानांतर नया फोरलेन पुल एनएच-131बी का निर्माण होगा. गंगा नदी का यह इलाका डॉल्फिन अभ्यारण्य है. इसलिए यहां पुल निर्माण के पहले वाइल्ड लाइफ क्लीयरेंस आवश्यक है. राज्य सरकार के स्तर से यह क्लीयरेंस अप्रैल 2022 में मिल चुका है, अब केंद्र सरकार के वाइल्ड लाइफ डिवीजन से इसकी अनुमति मिलने का इंतजार है. कैमूर और बक्सर जिला में एनएच-319ए की चौड़ाई बढ़ा कर दो लेन पेव्ड सोल्डर के साथ निर्माण होना है. करीब 45 किमी लंबाई में इस सड़क का निर्माण फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लिए अटका हुआ है.

Also Read: Sarkari Naukri: बीएसएफ में ग्रुप बी व सी के पदों पर निकली बंपर बहाली, जानें आप कैसे कर सकते हैं आवेदन
फॉरेस्ट क्लीयरेंस के इंतजार में अटकीं ये सड़कें

01. छपरा में एनएच-331 (पुराना-101)

02. बिक्रमगंज- दावाथ- मलियाबाद-नवानगर- डुमरांव एनएच-120

03. भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के समानांतर नया फोरलेन पुल

04. कैमूर और बक्सर जिले में एनएच 319ए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें