बिहार में इन किसानों को नहीं मिलेगा ‘पीएम सम्मान निधि योजना’ का लाभ, नई गाइडलाइन जारी

Bihar News: बिहार में जनवरी से जिन किसानों में के नाम से जमीन होगी, उन्हीं का किसान रजिस्ट्रेशन हो पाएगा. इसी रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर उन्हें 'पीएम किसान सम्मान निधि योजना' का लाभ मिल सकेगा.

By Abhinandan Pandey | December 28, 2024 9:13 AM

Bihar News: बिहार में जनवरी से जिन किसानों में के नाम से जमीन होगी, उन्हीं का किसान रजिस्ट्रेशन हो पाएगा. इसी रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर उन्हें ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ का लाभ मिल सकेगा. बता दें कि बिहार में 30 से 40 प्रतिशत किसानों की जमीन उनके दादा-परदादा के नाम पर है. ऐसे में किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित हो जाएंगे.

जिनके नाम से जमीन उन्हीं को मिलेगा लाभ

बता दें कि सम्मान निधि योजना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. जिसकी वजह से किसानों को ये सब समस्याएं आएंगी. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नोडल पदाधिकारी धनंजयपति त्रिपाठी ने बताया कि जिन किसानों के नाम पर अपनी जमीन है, उन्हें ही इस योजना का लाभ मिल पाएगा. गैर रैयत किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

Also Read: नए साल पर राजगीर का जू सफारी और नेचर सफारी रहेगा बंद, जानिए क्या-क्या रहेगा खुला

इन जिलों में रजिस्ट्रेशन कराने का काम शुरू

कृषि विभाग की ओर से भागलपुर, गया, पूर्णिया, पूर्वी चम्पारण और सारण के 10 राजस्व गांवों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयनित करके रजिस्ट्रेशन कराने का काम शुरू कर दिया गया है. भागलपुर के पीरपैंती के बाबूपुर, बारा, मोतिहारी के बरियारपुर और बंकट आदि के किसानों का चयन किया जा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Next Article

Exit mobile version