14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस विधायक ने पास की BPSC परीक्षा, SDO नहीं बनेंगे बिहार के ये MLA, नेता बन करेंगे समाज की सेवा

पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी व पीएम नरेंद्र मोदी को वह अपना आदर्श मानते हैं. भाजपा ने काफी भरोसा कर उन्हें टिकट दिया था. उस भरोसे को बरकरार रखना है. उन्होंने कहा कि वह एसडीओ नहीं बनेंगे.

सीतामढ़ी. बथनाहा के भाजपा विधायक इ. अनिल राम ने बीपीएससी ( सहायक अभियंता का पद ) की मुख्य परीक्षा पास की है. विधायक बनने से पहले उन्होंने झारखंड में निर्माण विभाग में कनीय अभियंता के रूप में अपनी सेवा दी थी.

उन्होंने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. पढ़ाई के दौरान ही आरएसएस की नीतियों से प्रभावित हुए.

विधायक अनिल राम ने बीपीएससी परीक्षा में सफल होने पर कहा कि पैसा कमाना व धन अर्जित करना उनका लक्ष्य नहीं है.

पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी व पीएम नरेंद्र मोदी को वह अपना आदर्श मानते हैं. भाजपा ने काफी भरोसा कर उन्हें टिकट दिया था. उस भरोसे को बरकरार रखना है. उन्होंने कहा कि वह एसडीओ नहीं बनेंगे.

एक विधायक के रूप में ही वह आगे समाज की सेवा करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता चाहते थे कि वह एक सरकारी अफसर बने और कड़ी मेहनत कर उन्होंने अपने परिजन के सपने को पूरा किया.

मालूम हो कि विधायक अनिल कुमार पहली बार भाजपा के टिकट पर इसबार बथनाहा से विधानसभा से चुनाव लड़े थे और उन्होंने रिकार्ड अंतर से जीत दर्ज की थी. इन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार संजय राम को 46,818 वोटों के बड़े अंतर से हराया.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel