23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर छपरा में ये मार्ग रहेंगे बंद, इन जगहों पर रहेगा रूट डायवर्जन

Amit Shah in Bihar: गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर छपरा से रिविलगंज होते हुए मांझी जाने वाले रास्ते को जहां डीएम राजेश मीणा के निर्देश पर अवरूद्ध करा दिया है. वहीं छपरा से एकमा, एकमा से मांझी होते हुए सिताब दियारा जाने वाले मार्ग का प्रयोग करने का निर्देश आम जनों को दिया है.

छपरा: 11 अक्तूबर को सिताब दियारा में लोकनायक की जयंती के दौरान गृहमंत्री व अन्य मंत्रियों के आगमन तथा रिविलगंज में 10 तथा 11 अक्टूबर को परंपरागत मूर्ति विसर्जन के दौरान छपरा शहर के ब्रह्मपुर से रिविलगंज-मांझी जाने वाली सड़क में भारी भीड़ तथा यातायात बाधित होने के मद्देनजर जिला प्रशासन ने मार्ग बदलने का निर्णय लिया है.

छपरा से मांझी जाने ‍वाला मार्ग रहेगा बंद

11 अक्तूबर को गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर छपरा से रिविलगंज होते हुए मांझी जाने वाले रास्ते को जहां डीएम राजेश मीणा के निर्देश पर अवरूद्ध करा दिया है. वहीं छपरा से एकमा, एकमा से मांझी होते हुए सिताब दियारा जाने वाले मार्ग का प्रयोग करने का निर्देश आम जनों को दिया है. डीएम द्वारा डीपीआरओ के माध्यम से जारी सूचना के अनुसार 11 अक्तूबर तक यातायात को परिवर्तित मार्ग से ही चला जायेगा. इसकी वजह वृहद पैमाने पर प्रतिमा विसर्जन आदि को लेकर छपरा से रिविलगंज होते हुए मांझी जाने वाले मार्ग का यातायात के लिये बाधित रहना है.

इन जगहों पर रहेगा रूट डायवर्जन

शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्रहमपुर चौक का पुल के पास से कोपा, कोपा से दाउदपुर, दाउदपुर से एकमा थाना अंतर्गत नरपलिया मोड़ से बाये होते हुए मांझी-बलिया तथा बलिया मोड़ से जयप्रभा सेतु पार कर चांद दियर पुलिस चौकी से बाये बीएसटी बांध होते हुए रिविलगंज से सिताब दियारा जाने का मार्ग निर्धारित किया गया है. जिससे बाहर से आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार परेशानी नहीं हो. इसे लेकर ब्रहमपुर आदि विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों की तैनाती भी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें