पटना में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड व सड़कों पर चोर व ठग वगैरह सक्रिय हैं जो यात्रियों को अपना निशाना बनाते हैं. अगर आप पटना में ट्रेन-बस या ऑटो वगैरह से सफर कर रहे हैं तो सतर्क रहिए. कुछ ताजा मामले सामने आए हैं जिसमें बस स्टैंड पहुंचे एक यात्री को कार चालक ने झांसा देकर साथ बैठाया और उसके सामान लूट लिए. वहीं कटिहार की महिला का पटना जंक्शन पर गहना चोरी कर लिया गया.
आरा ले जाने का झांसा देकर सामान लूटा
बदमाशों ने नालंदा के बिहारशरीफ के शेरपुर चौहट्टा निवास कैसर हलीम को आरा ले जाने का झांसा दिया और पीरमुहानी ले गये. वहां उनका मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, दो हजार नकद ले लिया और उन्हें छोड़ कर फरार हो गये. कैसर हलीम ने गांधी मैदान थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
बस स्टैंड के पास कार चालक ने बनाया शिकार
कैसर हलीम ने पुलिस को बताया है कि वे किसी काम से पटना आये थे और कारगिल चौक के समीप सरकारी बस स्टैंड से आरा जाना था. वहां पर उन्हें एक कार सवार व्यक्ति मिला और उसने बताया कि आरा वह जा रहा है, साथ में चल सकते हैं. इसके बाद वे उसकी कार में बैठ गये. पीरमुहानी पहुंचने पर उसने यह बताया कि आपके पास जो सामान है, उसे दे दें, ताकि जांच करायी जा सके. इसके बाद उनसे मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड व दो हजार कैश ले लिया. कार सवार ने यह बताया कि वे कुछ देर तक इंतजार करें, वह सामान की जांच करा कर वापस लौटता है, लेकिन वह गया तो फिर वापस नहीं लौटा. कैसर हलीम समझ गये कि उनके साथ ठगी हो चुकी है. इसके बाद वे गांधी मैदान थाना पहुंचे और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कराया.
पटना जंक्शन पर चोरों ने बैग से गहने गायब किए
बदमाशों ने पटना जंक्शन पर ट्रेन से उतरने के क्रम में भीड़ का फायदा उठा कर चोरों ने कटिहार की रहने वाली महिला बबली कुमारी के ट्रॉली बैग में रखे 6.50 लाख के गहनों को गायब कर दिया. बबली कटिहार के कोढ़ा के फुलवड़िया की रहने वाली है. उन्होंने रेल पुलिस को बताया है कि वह इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल बोगी में पति अभय आनंद के साथ सफर कर रही थी. ट्रेन जब पटना जंक्शन पहुंची तो अपना ट्रॉली बैग प्लेटफॉर्म पर उतारा, लेकिन बैग में से उनके हार, कंगन, टीका, चेन, नथिया व मंगलसूत्र गायब थे, जिसकी कीमत 6.50 लाख रुपये है.
पीड़िता ने जाहिर की आशंका..
पीड़िता ने रेल पुलिस को दिये गये बयान में यह भी संदेह व्यक्ति किया है कि पटना जंक्शन पर ट्रेन से उतरने के क्रम में ही यात्रियों की भीड़ का फायदा उठा कर किसी ने गहनों को गायब कर दिया है. इस संबंध में महिला ने कटिहार जाने के बाद वहां के रेल जंक्शन में तीन फरवरी को जीरो एफआइआर दर्ज कराया. करीब दो माह बाद उनका आवेदन कटिहार रेल पुलिस के माध्यम से पटना जंक्शन जीआरपी को प्राप्त हुआ और फिर 19 अप्रैल को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.