पटना में एक चोर ने अकेले महज 12 मिनट के अंदर घर के मेन गेट का ताला तोड़ दिया और लाखों के गहने लेकर भागने में सफल हो गया. यह घटना 18 मार्च की शाम करीब छह बजे रिटायर्ड एजी ऑफिसर विवेकानंद के शास्त्रीनगर के एजी कॉलोनी ए-330 स्थित मकान में घटित हुई. चोरी गये गहने उनकी पत्नी व बेटी के थे. इस संबंध में विवेकानंद ने 20 मार्च को शास्त्रीनगर थाने में जानकारी दी और फिर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
विवेकानंद ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में आयी चोर की तस्वीर भी दी है. फुटेज में यह दिख रहा है कि एक चोर विवेकानंद के घर में शाम 5.57 में ताला तोड़ कर प्रवेश करता है और लाखों के गहने लेकर 6.09 बजे निकल जाता है. पुलिस चोर की पहचान करने में जुटी है.
बताया जाता है कि रिटायर्ड ऑफिसर प्रतिदिन की तरह मंदिर में भगवान के दर्शन करने के लिए शाम साढ़े पांच बजे घर से निकले. उनके जाने के बाद उनकी पत्नी व बेटी बाजार से सामान खरीदने के लिए 5.45 बजे निकली. घर में कोई नहीं था और वह बंद था. इसके कुछ देर बाद ही एक चोर पहुंचता है और ताला को रॉड से तोड़ने के बाद घर के अंदर चोरी कर निकल जाता है.
Also Read: पटना जंक्शन के टीवी स्क्रीन पर अचानक चलने लगी अश्लील फिल्म, एजेंसी के मालिक व कर्मियों से होगी पूछताछ
चोरी करने के बाद चोर ताले को फिर से उसी तरह लगा देता है. इसी बीच रात आठ बजे जब रिटायर्ड ऑफिसर की पत्नी व बेटी पहुंचती है और ताला में चाबी लगा कर घुमाती है. ताला तो पहले से टूटा होता है, जिसके कारण वह खुला होता है. लेकिन उस समय इस बात की न तो पत्नी को जानकारी हुई और न ही बेटी को. पत्नी उसी रात सोने की चेन खोजती है लेकिन नहीं मिलता है. इसके बाद अगले दिन 19 मार्च को बेटी हेलमेट और झोला खोजती है. हेलमेट जगह पर थी, लेकिन झोला गायब था. इसके बाद जब गोदरेज की चाबी खोजती है तो वह भी नहीं मिला. इसके बाद दूसरी चाबी से जब गोदरेज को खोला गया तो अंदर का लॉकर टूटा हुआ था और उसमें रखे गहने गायब थे. तब जाकर घर में चोरी होने की जानकारी हुई और 20 मार्च को विवेकानंद ने चोरों के खिलाफ में शास्त्रीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी.